अमेरिका की ओर से भारतीय उत्पादों पर 50% टैरिफ लागू होने के बाद सरकार ने निर्यातकों की परेशानियों को ध्यान में रखते हुए राहत के उपाय शुरू कर दिए हैं। एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि बढ़े हुए टैरिफ से उत्पन्न समस्याओं को समझते हुए सरकार निर्यातकों के लिए सकारात्मक कदम उठा रही है।
सरकारी सूत्रों ने कहा कि निर्यात में विविधता लाने से व्यापार को दीर्घकालिक लाभ मिलेगा और निर्यातकों की स्थिति मजबूत होगी। इसके लिए सरकार जल्द ही निर्यात संवर्धन मिशन को लागू करने की तैयारी कर रही है।
सूत्रों के अनुसार, यह प्रतिक्रिया उन निर्यातकों की मांग के बाद आई है जिन्होंने नकदी प्रवाह में मदद की अपील की थी। इस मुद्दे पर विचार अभी जारी है। साथ ही, सरकार को उम्मीद है कि प्रस्तावित भारत-अमेरिका द्विपक्षीय व्यापार समझौते पर जल्द ही बातचीत शुरू होगी, हालांकि नई तारीखें अभी तय नहीं हुई हैं।