पंजाब विधानसभा चुनाव-2022 से पहले हरियाणा के किसान नेता गुरनाम सिंह चढूनी न सिर्फ नई क्षेत्रीय पार्टी का एलान करेंगे बल्कि पंजाब की 117 सीटों पर उम्मीदवार भी उतारेंगे। इसका एलान उन्होंने पंजाब के कपूरथला के काला संघियां एरिया में किसानों की रैली को संबोधित करने के बाद खास बातचीत के दौरान किया।
किसान नेता ने कहा कि यदि जनता और आम लोगों की सरकार बनेगी तो जनता की आमदनी बढ़ेगी और उन्हें ही मुनाफा हासिल होगा और जनहितैषी कानून बनेंगे। यदि कॉर्पोरेट घरानों की सरकार बनेगी तो आम जनता के हाथों से सबकुछ छिन जाएगा और काले खेती जैसे कानून बनेंगें और थोपे जाएंगे।
किसी सियासी से गठबंधन के सवाल को सिरे खारिज करते हुए बोले किसी सियासी दल से समझौता या गठबंधन नहीं होगा। पंजाब के लोगों की नब्ज जानने के सवाल पर बोले, वह कोई वैद्य नहीं है, जो नब्ज टटोलेंगे। मैं तो सीधा-सादा बंदा हूं।
किसान संघर्ष संबंधी सवाल पर बोले कि जब तक काले खेती कानून रद्द नहीं होंगे, तब तक संघर्ष भी चलता रहेगा, चाहे कितनी भी कुर्बानियां क्यों न देनी पड़ें।