भारी बारिश से चंडीगढ़-मनाली नेशनल हाईवे धंसा, बहाली की उम्मीदें कम

चंडीगढ़-मनाली नेशनल हाईवे एक बार फिर बंद हो गया है। इस बार पंडोह डैम के पास कैंची मोड़ पर सड़क धंसने से हालात गंभीर हो गए हैं। हाईवे का बड़ा हिस्सा जमींदोज हो जाने के कारण अब यहां पैदल आवाजाही भी संभव नहीं है। बीती रात हुई भारी बारिश के बाद यह धंसाव हुआ।

पहले से ही यह मार्ग बनाला के पास पहाड़ी से पत्थर गिरने के कारण बाधित था और बड़े मालवाहक वाहनों को नौ मील पर रोक दिया गया था। आज सुबह तक बनाला की रुकावट हटाकर सड़क खोलने की योजना थी, लेकिन उससे पहले कैंची मोड़ पर हाईवे बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया। इस हिस्से की मरम्मत या वैकल्पिक मार्ग बनाने में लंबा समय लग सकता है।

वाया कटौला से सीमित आवाजाही
फिलहाल मंडी से कुल्लू के बीच यातायात कटौला मार्ग से हो रहा है। इस रूट पर छोटे वाहनों को एक-एक घंटे के अंतराल में निकाला जा रहा है। कुल्लू-मनाली आने-जाने के लिए यही रास्ता शेष बचा है।

2023 में भी आठ महीने बंद रहा था मार्ग
जहां फिलहाल धंसाव हुआ है, उसके नजदीक 2023 की आपदा में भी सड़क का एक बड़ा हिस्सा पंडोह डैम में समा गया था। तब सड़क को दोबारा बनाने में आठ महीने लग गए थे। इस बार धंसे हिस्से के आसपास ऐसा कोई पुराना मार्ग भी उपलब्ध नहीं है, जिसे अस्थायी रूप से बहाल किया जा सके।

अगर जल्द वैकल्पिक व्यवस्था नहीं की गई तो कुल्लू-मनाली के लिए आने-जाने का एकमात्र सहारा कटौला मार्ग ही रहेगा, लेकिन वह भी कन्नौज और अन्य स्थानों पर बार-बार अवरुद्ध हो रहा है। ऐसे में प्रशासन और सरकार के सामने बड़ी चुनौती खड़ी हो गई है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here