मणिपुर में फिर बवाल-एसपी ऑफिस पर पथराव, पुलिस ने छोड़े आंसू गैस के गोले

मणिपुर में गुरुवार को एक बार फिर बवाल हुआ. उपद्रवी एक साथ इकट्ठे होकर चुराचांदपुर स्थित एसपी कार्यालय पहुंचे और वहां धावा बोलने का प्रयास किया. जब उपद्रवी इसमें सफल नहीं हुए तो पथराव किया. हालात को नियंत्रित करने के लिए पुलिस को आंसू गैस के गोले छोड़ने पड़े. देर रात तक पुलिस और उपद्रवियों में संघर्ष जारी रहा.

चुराचांदपुर में एक वीडियो में हथियारबंद लोगों को एक साथ देखे जाने के बाद पुलिस के हेड कांस्टेबल को निलंबित कर दिया गया था. इसके कुछ घंटों के बाद ही मणिपुर में चुराचांदपुर एसपी कार्यालय पर भीड़ ने धावा बोलने का प्रयास किया. मणिपुर पुलिस की ओर से सोशल मीडिया पर पोस्ट में दी गई जानकारी में बताया कि गुरुवार को 300 से 400 लोग एसपी कार्यालय पर पहुंचे और पथराव कर दिया. उपद्रवी कार्यालय पर धावा बोलने की नीयत से आए थे, हालांकि सुरक्षाबलों की मुस्तैदी के चलते वह ऐसा कर नहीं सके. पुलिस और RAF ने आंसू गैस के गोले छोड़कर उपद्रवियों को तितर बितर किया. सुरक्षाबल लगातार हालात पर नजर रख रहे हैं.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here