सुबह 11 बजे तक छत्तीसगढ़ में 22.97 फीसदी मतदान, बूथों पर लगी मतदाताओं की कतार

नक्सलियों की मांद में उत्सव का माहौल

नारायणपुर अबूझमाड़ में प्रथम चरण के मतदान करने के लिए नक्सलियों की मांद में उत्सव का माहौल नजर आ रहा है। अबूझमाड़ के कोहकमेटा में नक्सलियों ने विधानसभा चुनाव का बहिष्कार किया था, नक्सलियों ने लाल बैनर, पोस्टर और पर्चों के माध्यम से चुनाव बहिष्कार करने की धमकी दी थी। जिसके बाद अबूझमाड़ में रहने वाले आदिवासियों में दहशत का माहौल दिख रहा था, लेकिन आज जिला मुख्यालय से लगभग 42 किमी दूर कोहकमेटा में लोग कतार लगाकर शांतिपूर्ण मतदान कर रहे हैं। जिले में मतदा

छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव के पहले चरण में मतदान चल रहा है। पहले चरण के तहत 20 सीटों पर मतदान हो रहा है। इन 20 सीटों में कई दिग्गजों का भविष्य दांव पर है। वहीं, मतदान के बीच सुकमा में आईईडी ब्लास्ट हुआ है। धमाके में एक सीआरपीएफ का जवान घायल हो गया है।

कतार में लगकर कलेक्टर, एसपी और सीईओ ने दिया वोट

कांकेर में  जिला निर्वाचन अधिकारी डॉ. प्रियंका शुक्ला, एसपी  दिव्यांग पटेल और जिला पंचायत के सीईओ सुमित अग्रवाल ने आदर्श मतदान केंद्र माहुरबंदपारा में अपने मताधिकार का प्रयोग किया। इस अवसर पर सभी अधिकारियों ने सेल्फी कॉर्नर और “हम साथ-साथ हैं” फोटो कॉर्नर में एक साथ तस्वीर भी खिंचाई। सभी मतदाताओं को मतदान अवश्य करने का संदेश भी दिया।

पूर्व मंत्री केदार कश्यप ने किया मतदान

भाजपा के प्रदेश प्रवक्ता और पूर्व मंत्री केदार कश्यप ने फरसागुड़ा में मतदान किया। नारायणपुर विधानसभा क्षेत्र से भाजपा प्रत्याशी केदार कश्यप ने गृह ग्राम फरसागुड़ा में मतदान कर लोकतंत्र के इस महापर्व में अपनी सहभागिता दर्ज की है। इस दौरान वे काफी आत्मविश्वास में दिखे। 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here