छत्तीसगढ़ जशपुर हादसा: गणेश विसर्जन जुलूस में बोलेरो की टक्कर, 3 की मौत, दर्जनों घायल

छत्तीसगढ़ के जशपुर में गणेश विसर्जन जुलूस के दौरान एक बड़ा हादसा हुआ। तेज रफ्तार बोलेरो भीड़ में घुस गई, जिससे तीन लोगों की मौके पर ही मौत हो गई और 22 लोग घायल हो गए। घायलों में कई की हालत गंभीर है। हादसे के समय मौके पर अफरा-तफरी मच गई।

जुरुडांड गांव के बगीचा थाना क्षेत्र में भारी संख्या में लोग तालाब की ओर विसर्जन के लिए जा रहे थे। इसी दौरान तेज रफ्तार बोलेरो ने भीड़ को रौंदते हुए कई लोगों को हवा में उछाल दिया। वाहन चालक को लोगों ने पकड़ लिया और जमकर पिटाई की। कार में अन्य सवार फरार हो गए।

मृतकों की पहचान अरविंद (19), विपिन कुमार प्रजापति (17) और खिरोवती यादव (32) के रूप में हुई है। घायलों में से गंभीर हालत वाले मरीजों को अंबिकापुर मेडिकल कॉलेज रेफर किया गया। सभी मृतकों के शव पोस्टमार्टम के लिए भेज दिए गए।

हादसे की सूचना मिलते ही जशपुर विधायक रायमुनि भगत अस्पताल पहुंचीं और घायलों के परिजनों को हर संभव मदद का आश्वासन दिया। मौके पर जिले के कलेक्टर रोहित व्यास और एसएसपी शशिमोहन सिंह भी पहुंचे।

जशपुर एसपी शशिमोहन सिंह ने बताया कि बोलेरो चालक को पकड़ लिया गया है और घायलों का इलाज जारी है। मामले की जांच की जा रही है और दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here