जम्मू-कश्मीर के मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला ने केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह से मुलाकात की और राज्य के कई अहम मुद्दों पर चर्चा की. सूत्रों के मुताबिक, मुलाकात सकारात्मक रही और इसमें जम्मू कश्मीर के स्टेटहुड को लेकर भी चर्चा की गई है. साथ ही सीएम ने घाटी की सुरक्षा और कानून-व्यवस्था पर भी बात की. औद्योगिक नीति में बदलाव और पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए भी नई नीतियों पर चर्चा की गई.
साल 2019 अगस्त में राज्य के पुनर्गठन के बाद बने केंद्र शासित प्रदेश जम्मू-कश्मीर के पहले मुख्यमंत्री के रूप में कार्यभार संभाल रहे हैं. विधानभा चुनाव में उमर ने जम्मू कश्मीर के स्टेटहुड के मुद्दे को लेकर वो जनता के सामने गए थे. अब्दुल्ला को जम्मू-कश्मीर को जल्द से जल्द राज्य का दर्जा दिए जाने की उम्मीद है.