अरुणाचल प्रदेश को लेकर चीन ने एक और विवादित कदम उठाया है, चीन ने अरुणाचल प्रदेश की 30 जगहों को अपना बताते हुए उसका चाइनीज नामकरण कर दिया है. पहले ही चीन दावा करता रहा है कि अरुणाचल प्रदेश उसका हिस्सा है, जिस पर हाल ही में भारत के विदेश मंत्रालय ने जवाब देते हुए कहा था कि अरुणाचल प्रदेश हमारा हिस्सा था, है और हमेशा रहेगा.
भारत लगातार चीन को जवाब दे रहा है जिसके बाद भी चीन अपने कदम पीछे नहीं हटा रहा है. बल्कि लगातार अरुणाचल प्रदेश में अपने पैर पसार रहा है. चीन के सिविल अफेयर्स मिनिस्ट्री ने इन जगहों के नाम और जिओ लोकेशन भी जारी किए है.चीन ने अरुणाचल प्रदेश के जिन 30 जगहों पर बेतुका दावा किया है उसमें 11 आवासीय इलाके, 12 पहाड़, चार नदियां , एक झील, एक दर्रा (pass) और एक खाली जमीन है.
चीन ने अरुणाचाल प्रदेश में बदले नाम
अरुणाचाल प्रदेश पर चीन अपना दावा करता है और उसका जिजांग नाम बताता है. लेकिन अब साउथ चाइना मॉर्निंग पोस्ट की रिपोर्ट के अनुसार,जानकारी सामने आई है कि चीनी नागरिक मामलों के मंत्रालय ने शनिवार को अरुणाचल प्रदेश में 30 और स्थानों का नाम बदल दिया, जिसे वह जांगनान या तिब्बत का हिस्सा कहते है. जिसमें 11 आवासीय इलाके, 12 पहाड़, चार नदियां , एक झील, एक दर्रा (pass) और एक खाली जमीन है. हालांकि जिन जगहों का नाम बदला गया है, उनके नाम अभी तक सामने नहीं आए हैं. इन इलाकों के नाम चीनी अक्षरों, तिब्बती लिपि और में लिखा गया है.