दिल्ली के मजनूं टीला इलाके से चीन की महिला जासूस गिरफ्तार

दिल्ली के मजनू का टीला इलाके से पुलिस ने एक चीनी महिला नागरिक को गिरफ्तार किया है. पुलिस को शक है कि महिला भारत में जासूसी के लिए आई थी. दिल्ली पुलिस के स्पेशल सेल की तरफ से यह कार्रवाई की गई. जानकारी के अनुसार, महिला नेपाल की नागरिक बनकर बौद्ध भिक्षु की वेशभूषा में रह रही थी. आरोपी महिला का नाम  Cai Ruo है.
महिला के पास नागरिकता के जो दस्तावेज मिले, उसमें उसने अपना नाम  Dolma Lama लिखवाया हुआ था और उसका पता काठमांडू का लिखा हुआ है.

एफआरआरओ से जांच कराई गई तो पता चला कि महिला चीनी नागरिक है. 2019 में चाईनीज़ पासपोर्ट पर भारत आई थी. महिला ने पूछताछ में बताया कि उसे चीनी कम्युनिस्ट पार्टी के नेता मारने की फिराक में थे. महिला इंग्लिश ,चीनी और नेपाली भाषा जानती है. महिला को गिरफ्तार कर आगे की जांच की जा रही है.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here