सीजेआई चंद्रचूड़ बोले- पिछले साल 52000 मामलों का निपटारा अभूतपूर्व रिकॉर्ड

सुप्रीम कोर्ट में क्रिसमस के मौके पर समारोह का आयोजन किया गया। चीफ जस्टिस डीवाई चंद्रचूड़ ने इस मौके पर क्रिसमस कैरोल भी गाया। चीफ जस्टिस ने क्रिसमस के मौके पर देश के लिए सबकुछ कुर्बान करने वाले सैनिकों को भी नमन किया। सीजेआई चंद्रचूड़ ने देशवासियों से बलिदानियों के योगदान को याद रखने की अपील भी की।

सरहदों पर तैनात जवानों और बलिदानियों को नमन
उन्होंने कहा, हमने कुछ दिन पहले अपने सशस्त्र बलों के चार जवानों को खोया है। जब हम क्रिसमस मनाते हैं, तो हमें सीमाओं पर तैनात उन लोगों को नहीं भूलना चाहिए जो कड़ाके की ठंड के बावजूद सरहदों और देशवासियों की सुरक्षा में मुस्तैद हैं। उन्होंने कहा कि जब हम क्रिसमस कैरोल गाते हैं तो जश्न में उनके लिए भी गाते हैं।

52000 मामलों का निपटारा अभूतपूर्व रिकॉर्ड
चीफ जस्टिस चंद्रचूड़ ने कहा, सुप्रीम कोर्ट बार एसोसिएशन के सदस्यों के लिए कमरों का एक नया सेट बनाया जाएगा। जिनके वकीलों के पास वर्तमान में कक्ष नहीं हैं, उनके लिए हमने सुप्रीम कोर्ट की सबसे निकटवर्ती जमीन का अधिग्रहण किया है। अदालतों में लंबित लाखों मुकदमों का जिक्र करते हुए सीजेआई चंद्रचूड़ ने कहा, हम स्थगन मांगने की इस प्रक्रिया को संस्थागत बनाएंगे। उन्होंने कहा कि पिछले साल सुप्रीम कोर्ट में 52000 मामलों को निपटारा किया गया जो अभूतपूर्व रिकॉर्ड है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here