पुंछ जिला जेल में कैदियों और सुरक्षाकर्मियों के बीच झड़प, एक कैदी घायल

पुंछ नगर स्थित जिला कारागार में बुधवार को कैदियों और जेल सुरक्षा कर्मचारियों के बीच तनाव बढ़ गया, जिसके परिणामस्वरूप एक विचाराधीन कैदी घायल हो गया। घायल कैदी की पहचान कश्मीर निवासी नजीर अहमद के रूप में हुई है, जिसे उपचार के लिए कड़ी निगरानी में राजा सुखदेव सिंह जिला अस्पताल लाया गया। प्राथमिक इलाज और कुछ समय निगरानी में रखने के बाद उसे वापस पुलिस की हिरासत में सौंप दिया गया।

एक ही बैरक में रहने की मांग को लेकर मचा बवाल

मामले की जानकारी रखने वाले सूत्रों के अनुसार, घटना उस समय हुई जब कश्मीर से लाए गए कुछ विचाराधीन कैदी एक साथ जमा होकर सभी कश्मीरी बंदियों को एक ही बैरक में रखने की मांग करने लगे। इस दौरान जेल में खाना तैयार करने वालों से उनकी कहासुनी हो गई, जो देखते ही देखते झगड़े में बदल गई। जब जेल प्रशासन ने हस्तक्षेप कर उन्हें अलग-अलग बैरकों में लौटने को कहा, तो कुछ कैदी एक बैरक में घुसकर दरवाज़ा चादर से अंदर से बंद कर लिया।

जेल कर्मियों के समझाने पर भी वे नहीं माने और अंदर से हंगामा करते हुए दीवारों से टाइलें तोड़कर कर्मचारियों पर फेंकने लगे। इसी दौरान एक टाइल का टुकड़ा लगने से नजीर अहमद घायल हो गया। हालांकि, चिकित्सकों ने उसकी हालत स्थिर बताई है।

डॉक्टर बोले – चोट गंभीर नहीं

अस्पताल के चिकित्सा अधीक्षक डॉ. मोहम्मद शफीक ने बताया कि घायल कैदी को आपातकालीन वार्ड में लाया गया था। उसके बाजू में हल्की चोटें थीं। सर्जन और फिजिशियन द्वारा परीक्षण के बाद उसे कुछ घंटों तक चिकित्सकीय निगरानी में रखा गया, फिर पुलिस के हवाले कर दिया गया।

पुलिस और एसओजी ने हालात पर पाया काबू

जेल में झड़प की सूचना मिलते ही अतिरिक्त पुलिस बल और विशेष अभियान समूह (एसओजी) को मौके पर बुलाया गया। स्थिति पर नियंत्रण पाने के बाद जिला स्तर के वरिष्ठ पुलिस अधिकारी भी मौके पर पहुंचे और जेल प्रशासन के साथ चर्चा की। घटना के बाद कुछ घंटों तक जेल परिसर के अंदर और बाहर अतिरिक्त सुरक्षा बल तैनात रहा, जिसे बाद में हटा लिया गया।

स्थानीय लोगों ने देखा सुरक्षा बलों की हलचल

घटना के समय जेल के पास से गुजर रहे लोगों ने बताया कि उन्होंने जेल परिसर से तेज आवाजें सुनीं और बड़ी संख्या में सुरक्षाबलों को भीतर जाते हुए देखा। जानकारी के अनुसार, जिन कैदियों ने झगड़ा किया, उन्हें कश्मीर की जेलों में अनुशासनहीनता के कारण पुंछ स्थानांतरित किया गया था। बताया जा रहा है कि घायल कैदी को भी कुछ समय पहले कश्मीर से इसलिए स्थानांतरित किया गया था, क्योंकि वहां उसने जेल के एक वरिष्ठ अधिकारी से झगड़ा किया था।

प्रशासनिक चुप्पी

घटना के बाद जिला जेल और पुलिस विभाग के अधिकारी इस विषय पर आधिकारिक बयान देने से बच रहे हैं। पुंछ जेल में इस तरह की घटना पहली बार सामने आई है, जिससे सुरक्षा और व्यवस्था को लेकर गंभीर सवाल खड़े हो गए हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here