गुजरात के मोरबी में रविवार शाम एक दर्दनाक हादसा हुआ जब मोरबी केबल ब्रिज टूट गया और इस हादसे में 132 लोगों की अभी तक नदीं में डूबने से जान चले गई है। मरने वालों में ज्यादातर महिलाएं और बच्चे हैं। मोरबी में मच्छु नदी में पूरी रात राहत और बचाव का काम चलता रहा जो आज भी जारी है। अब भी नदी में लोगों की तलाश के लिए NDRF, SDRF, सेना, कोस्ट गार्ड के जवान लगे हुए हैं। रात में नदी से जब ब्रिज के टूटे हुए हिस्सों को निकाला गया तब उसमें से भी कई शव मिले जिसकी वजह से मरने वालों का आंकड़ा बढ़ गया। कल शाम करीब साढ़े 6 बजे हादसा उस समय हुआ जब क्षमता से अधिक लोग अचानक इस 150 साल पुराने पुल पर चले गए। पुल पर लोगों का दबाव बढ़ते ही पूरा का पूरा पुल मच्छु नदी में समा गया। जहां पर ये पुल है वह नदी करीब 15 फीट गहरी है। हादसे के बाद कुछ लोग तैर कर बाहर निकल आए और कुछ लोग पुल के टूटे हिस्से में फंस कर रह गए।