सीएम पुष्कर सिंह धामी ने लिब्बरहेड़ी में महाराजा सूरजमल खेल स्टेडियम के निर्माण का ऐलान किया है। इसके साथ ही उन्होंने मंगलौर से गुरुकुल व लंढौरा बाईपास (हरचंदपुर) तक सर्की रजवाहे की पटरी पर पक्की सड़क बनवाने की भी घोषणा की। सीएम ने कहा कि उत्तराखंड देश का पहला राज्य है जहां समान नागरिक संहिता लागू की गई है। यह कानून किसी धर्म, जाति या वर्ग के खिलाफ नहीं है, बल्कि दुनिया के कई प्रमुख मुस्लिम देशों में भी समान नागरिक संहिता लागू है।
सीएम धामी रविवार दोपहर लिब्बरहेड़ी के स्वीटी फार्म में समान नागरिक संहिता लागू होने पर आयोजित धन्यवाद रैली में पहुंचे। नारसन स्थित महाराजा महेंद्र प्रताप स्नातक महाविद्यालय के खेल मैदान से सीएम ने ट्रैक्टर चलाकर रैली स्थल की ओर रुख किया। उनके साथ संयोजक चौधरी करतार सिंह भड़ाना भी ट्रैक्टर पर सवार थे। रैली में सीएम ने कहा कि पहले की सरकारें आतंकी हमलों की निंदा कर शांत हो जाती थीं, लेकिन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में आतंकवादियों के ठिकानों को उनके घर में घुसकर समाप्त किया जा रहा है।
सीएम ने किसानों के लिए कई महत्वपूर्ण घोषणाएं कीं। उन्होंने कहा कि किसान सम्मान निधि, फसल का उचित मूल्य, फसल बीमा और किसान क्रेडिट कार्ड की सीमा तीन लाख से बढ़ाकर पांच लाख कर दी गई है। भ्रष्टाचार करने वालों को बख्शा नहीं जाएगा। हरिद्वार जमीन घोटाले में बड़ी कार्रवाई की गई है। चाहे वह आईएएस हो, पीसीएस अधिकारी या कोई बड़ा पदाधिकारी, सरकार कड़ी कार्रवाई से पीछे नहीं हटेगी। नकल विरोधी कानून लागू होने के बाद राज्य में 23,000 से अधिक भर्तियां पारदर्शी तरीके से की गई हैं। साथ ही लैंड जिहाद, लव जिहाद और भूमाफियाओं पर भी सख्ती से कार्रवाई हुई है।
इस मौके पर राज्यमंत्री देशराज कर्णवाल ने कहा कि समान नागरिक संहिता लागू कर सीएम ने डॉ. भीमराव आंबेडकर के सपने को साकार किया है। राज्य ने 500 करोड़ के छात्रवृत्ति घोटाले का दंश झेला है, लेकिन अब सरकार हर छात्र को उसका अधिकार दिला रही है। पूर्व कैबिनेट मंत्री स्वामी यतीश्वरानंद ने कहा कि सीएम के नेतृत्व में प्रदेश तेज़ी से विकास कर रहा है। इस कार्यक्रम में विधायक प्रदीप बत्रा, पूर्व विधायक कुंवर प्रणव सिंह चैंपियन, भाजपा जिला अध्यक्ष डॉ. मधु सिंह, राज्यमंत्री विनय रोहिला, जिला पंचायत अध्यक्ष किरण चौधरी, राज्यमंत्री श्यामवीर सैनी, राज्यमंत्री शोभाराम प्रजापति, मेयर अनीता अग्रवाल सहित कई अन्य उपस्थित थे।
सीएम ने 21 मिनट के संबोधन में समस्त मुद्दों को छुआ
सीएम धामी ने करीब 21 मिनट के अपने भाषण में किसानों, युवाओं, महिलाओं और विकास योजनाओं पर विस्तार से चर्चा की। उनका मुख्य फोकस युवाओं और किसान वर्ग पर था। भ्रष्टाचार के खिलाफ उन्होंने सख्त रुख अपनाने की बात कही।
कर्ज उतारने का अवसर मिले, यह है मेरी कामना
पूर्व कैबिनेट मंत्री एवं रैली संयोजक चौधरी करतार सिंह भड़ाना ने कहा कि मंगलौर की जनता का मुझ पर कर्ज है और भगवान से प्रार्थना है कि मुझे वह कर्ज चुकाने का मौका मिले। उन्होंने कहा कि वे जनता की सेवा पूरी निष्ठा से करते रहेंगे और यह काम अंतिम सांस तक करते रहेंगे। साथ ही उन्होंने भगवान से प्रदेश में धामी और देश में मोदी के नेतृत्व को हमेशा जारी रखने की प्रार्थना की।