CM केजरीवाल का बड़ा ऐलान, दिल्ली का अब अपना अलग शिक्षा बोर्ड होगा

दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने दिल्ली बोर्ड ऑफ स्कूल एजुकेशन के गठन को मंजूरी दे दी है. उन्होंने कहा कि दिल्ली बोर्ड ऑफ स्कूल एजुकेशन’ की स्थापना दिल्ली की शिक्षा व्यवस्था में हो रहे क्रांतिकारी परिवर्तन को नई ऊंचाइयों की तरफ़ लेकर जाएगा. सीएम अरविंद केजरीवाल ने इस बारे में जानकारी देते हुए कहा कि आज हमने दिल्ली की कैबिनेट में दिल्ली बोर्ड ऑफ स्कूल एजुकेशन के गठन को मंजूरी दे दी है.

उन्होंने बताया कि ये बोर्ड 3 लक्ष्य पूरे करेगा. हमें ऐसे बच्चे तैयार करने हैं जो कट्टर देशभक्त हों, जो आने वाले समय में हर क्षेत्र में देश की ज़िम्मेदारी अपने कंधों पर उठाने के लिए तैयार हों. हमारे बच्चे अच्छे इंसान बनें और ये बोर्ड बच्चों को अपने पैरों पर खड़ा होने के लिए तैयार करेगा.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here