लखनऊ। नई जीएसटी दरें लागू होने के बाद बुधवार को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने हजरतगंज चौराहे पर प्रेस कॉन्फ्रेंस कर पत्रकारों को नेक्स्ट जेन जीएसटी सुधार के बारे में जानकारी दी। इसके बाद उन्होंने हजरतगंज की दुकानों का दौरा किया और व्यापारियों से ग्राहकों को जीएसटी के लाभ देने की अपील की। उन्होंने दुकानदारों को नए जीएसटी दरों के पर्चे भी वितरित किए।
सीएम योगी ने हजरतगंज ट्रेडर्स एसोसिएशन के अध्यक्ष विनोद पंजाबी के नेतृत्व में खादी भंडार, बुक शॉप, रेस्टोरेंट, सूखे मेवे और कपड़ों के शोरूम का दौरा किया। व्यापारियों से खुलकर बातचीत कर उन्होंने जीएसटी सुधारों पर प्रतिक्रिया भी जानी।
इस अवसर पर सीएम ने चिकनकारी के शोरूम में महिलाओं द्वारा किए जा रहे कढ़ाई कार्य को समझा और स्वयं भी एक कपड़े पर छपाई की और उस पर अपने हस्ताक्षर किए। सीएम ने कहा कि चिकनकारी लखनऊ की पहचान है और ओडीओपी उत्पाद के रूप में यह देश-विदेश में प्रसिद्ध है।
हजरतगंज की यात्रा की शुरुआत बुक डिपो से हुई, जहां सीएम ने स्टेशनरी पर छूट का जायजा लिया। शॉप के मालिक गौरव प्रकाश ने बताया कि पेंसिल, रबर और कॉपियों पर जीएसटी हटाया गया है। सीएम ने यह सुनिश्चित किया कि सभी दुकानदार ग्राहकों को लाभ दे रहे हैं।
सीएम योगी ने हजरतगंज चौराहे को लखनऊ का ‘जीरो किमी’ स्थल बताते हुए कहा कि यह स्थान सांकेतिक रूप से पूरे शहर में जीएसटी सुधार संदेश पहुंचाने के लिए चुना गया। इस दौरान लखनऊ व्यापार मंडल और लखनऊ चिकनकारी हैंडीक्राफ्ट एसोसिएशन के कई वरिष्ठ सदस्य मौजूद रहे।