कोहरे के कारण नहीं उड़ सका सीएम योगी का विमान, वाराणसी में करेंगे रात्रि विश्राम

एक दिवसीय दौरे पर रविवार को वाराणसी पहुंचे मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के विमान को कोहरे ने रोक दिया। देर शाम करीब 7:57 बजे बाबतपुर एयरपोर्ट पहुंचे सीएम योगी का विमान कोहरे के कारण उड़ान नहीं भर सका। बीएचयू में कार्यक्रम, टेंट सिटी का निरीक्षण और समीक्षा बैठक के बाद लखनऊ जाने के लिए बाबतपुर एयरपोर्ट पर पहुंचे सीएम योगी को वापस लौटना पड़ा।

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के स्टेट प्लेन को एयर ट्रैफिक कंट्रोल ने उड़ने की इजाजत नहीं दी। जिसके बाद उनका काफिला वापस सर्किट हाउस लौट आया। मुख्यमंत्री अब यहां रात्रि विश्राम करेंगे और सोमवार सुबह लखनऊ के लिए रवाना होंगे। अचानक से हुए इस प्रवास के कारण सर्किट हाउस और आसपास सुरक्षा व्यवस्था तगड़ी की गई है।

सीएम योगी रविवार को एक दिवसीय दौरे पर वाराणसी पहुंचे थे। बाबतपुर एयरपोर्ट से सीएम योगी सीधे बीएचयू स्थित स्वतंत्रता भवन पहुंचे। जहां आयोजित तीन दिवसीय अंतरराष्ट्रीय संगोष्ठी सुफलाम के दूसरे दिन रविवार को तकनीकी सत्र के बाद जनसभा को संबोधित किया।इसके बाद मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने रविदास पार्क में रविदास जी की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर उन्हें श्रद्धा सुमन अर्पित किए। यहां से सीएम योगी क्रूज से गंगा उस पार रेती में बसकर तैयार टेंट सिटी का निरीक्षण कर मौके पर मौजूद अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। 

क्यों नहीं उड़ सका सीएम योगी का विमान

900 मीटर से कम दृश्यता होने पर वाराणसी एयरपोर्ट पर विमानों की लैंडिंग और टेक ऑफ नहीं हो सकती है। रविवार दोपहर दो बजे के बाद वाराणसी एयरपोर्ट पर विमानों का आवागमन प्रारंभ हुआ। दो बजे के पहले आने वाले विमान हवा में चक्कर लगाते रहे और कम दृश्यता के चलते पांच विमानों को लखनऊ, रांची और कोलकाता डायवर्ट भी किया गया। शाम साढ़े छह बजे के बाद दृश्यता कम होने लगी। सीएम योगी आदित्यनाथ जब वाराणसी एयरपोर्ट पर पहुंचे तो दृश्यता 300 मीटर थी। ऐसे में एटीसी द्वारा स्टेट प्लेन को टेकऑफ की अनुमति नहीं दी गई।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here