भाजपा शासित 11 राज्यों के सीएम कल अयोध्या में करेंगे श्रीराम लला का दर्शन-पूजन

बीजेपी शासित 12 राज्यों के मुख्यमंत्रियों के साथ 3 राज्यों के डिप्टी सीएम बुधवार को अयोध्या का दौरा करने वाले हैं. उनके साथ उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य भी होंगे. बीजेपी शासित राज्यों या गठबंधन राज्यों के मुख्यमंत्री या उपमुख्यमंत्री अयोध्या जाएंगे और भगवान राम के समक्ष प्रार्थना करेंगे. इनमें हिमाचल प्रदेश, उत्तराखंड, मध्य प्रदेश, असम, मणिपुर, त्रिपुरा, गुजरात, हरियाणा, गोवा, बिहार, नागालैंड और अरुणाचल प्रदेश शामिल हैं.

सभी मुख्यमंत्री और डिप्टी सीएम रात भर अयोध्या में रुकेंगे और विभिन्न मंदिरों के दर्शन करेंगे. वीआईपी के ठहरने के लिए व्यापक इंतजाम किए गए हैं. सिटी मजिस्ट्रेट सत्येंद्र प्रताप सिंह ने बताया कि अभी तक 12 मुख्यमंत्रियों और 3 उपमुख्यमंत्रियों के आगमन का प्रोटोकॉल प्राप्त हो चुका है. 

मुख्यमंत्री राम मंदिर निर्माण स्थल देखेंगे और रामलला की पूजा भी करेंगे
यह संभवत: पहली बार होगा जब अयोध्या में इतने सारे मुख्यमंत्रियों का जमावड़ा होगा. मुख्यमंत्री राम मंदिर निर्माण स्थल देखेंगे और रामलला की पूजा भी करेंगे. गणमान्य व्यक्तियों की मेजबानी अयोध्या नगर निगम के मेयर ऋषिकेश उपाध्याय करेंगे. बीजेपी शासित सभी राज्यों के मुख्यमंत्री मंगलवार को वाराणसी पहुंचे और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ कॉन्क्लेव में हिस्सा लिया.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here