पेट्रोल-डीजल के पिछले कुछ समय से स्थिर चल रहे दामों के बीच सीएनजी के दाम लगातार बढ़ रहे हैं. इससे आम आदमी पर महंगाई का बोझ लगातार बढ़ रहा है. अब पुणे (महाराष्ट्र) में शुक्रवार को सीएनजी के दाम में फिर से 2.2 रुपये प्रति किलोग्राम का इजाफा कर दिया गया.
ऑल इंडिया पेट्रोल डीलर्स एसोसिएशन के प्रवक्ता अली दारूवाला ने इस बारे में जानकारी दी. शुक्रवार को हुई बढ़ोतरी के बाद पुणे में सीएनजी का रेट 2.20 रुपये बढ़कर 77.20 रुपये प्रति किलोग्राम पर पहुंच गया है. आपको बता दें पुणे में 7 अप्रैल से लेकर अब तक चौथी बार सीएनजी के रेट में इजाफा किया गया है. अली दारूवाला ने बताया कि प्राकृतिक गैस की लागत बढ़ने के कारण CNG के रेट में इजाफा किया गया है.