लॉरेंस को जब मारना हो आ जाएं, सलमान मामले से मेरा लेना-देना नहीं: पप्पू यादव

पटना: पप्पू यादव को हाल ही में गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई के गुर्गों ने धमकी दी है। उन्हें फोन पर चुपचाप राजनीति करने और किसी भी विवाद में शामिल न होने की चेतावनी दी गई। यह धमकी सलमान खान का समर्थन करने के बाद मिली है, जिन्हें बिश्नोई गैंग से धमकियां मिल रही हैं। हालांकि, पप्पू यादव ने अब सलमान खान और लॉरेंस बिश्नोई के बीच पड़ने से इनकार कर दिया है।

पप्पू यादव ने X पर दिया था ‘चैलेंज’ जैसा मैसेज

पप्पू यादव ने शुरुआत में सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर सलमान खान का समर्थन करने का दावा किया था। हालांकि, धमकी मिलने के बाद उनका रुख बदल गया है। उन्होंने कहा है कि वह इस मामले में शामिल नहीं होना चाहते हैं।

फेसबुक लाइव पर आकर पप्पू ने कुछ और कहा

पप्पू यादव ने फेसबुक लाइव के दौरान कहा, ‘मैं कई बार कह चुका हूं लॉरेंस हो या कोई भी हो, इसमें हिन्दू मुस्लिम का कुछ लेने देना नहीं है। आप मारना चाहते हैं या नहीं मारना चाहते या आप जिसको-जिसको मारें, मारिए, उससे मुझे कोई मतलब नहीं है। मेरा किसी से कोई लेना-देना नहीं है। सलमान खान को बचाना है या नहीं, ये तो सरकार की जिम्मेदारी है। मेरी सुरक्षा की चिंता आप लोग मत कीजिए।’

मुझे डर कर जीने की आदत नहीं- पप्पू यादव

पप्पू यादव ने आगे कहा कि ‘जब भारत का संविधान कमजोर पड़ने लगता है मैं तभी बोलता हूं। कुछ लोग सोचते हैं कि पप्पू यादव डर गया है। लेकिन मैं अब तक जिस तरह की जिंदगी जीते हुए आया हूं उसमें डर की जगह ही नहीं है। वैसे भी हमको डर कर जीने वाली आदत ही नहीं है। अच्छा एक बार मान लीजिए कि पप्पू यादव डर ही गए तो आप लोगों को इस बात की खुशी क्यों है? इसमें आपलोगों को आनंद क्यों आ रहा है।’

धमकी के बाद भी मैं मुंबई गया, झारखंड भी जा रहा- पप्पू

पप्पू यादव ने यह भी स्पष्ट किया कि धमकी के बावजूद, उन्होंने मुंबई की यात्रा की और 3 नवंबर के बाद 20 दिनों के लिए झारखंड में रहेंगे। उन्होंने जोर देकर कहा कि उनकी किसी के साथ कोई निजी दुश्मनी या लड़ाई नहीं है। उन्होंने आगे कहा, ‘मैं बहुत ही विनम्रता से कहना चाहूंगा कि पप्पू यादव की किसी से भी रंजिश नहीं है। मैंने लॉरेंस बिश्नोई को भी यही कहा कि भइया तुमको किसे मारना है, किसे क्या करना है, ये तुम्हारा मामला है।’

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here