भारत-चीन सीमा विवाद पर कांग्रेस ने मोदी से माफी मांगने को कहा

कांग्रेस ने शनिवार को मोदी सरकार पर बड़ा हमला बोला है। पेंटागन रिपोर्ट का हवाला देते हुए कांग्रेस ने कहा है कि प्रधानमंत्री को अब माफी मांगनी चाहिए और आगे आकर जवाब देना चाहिए, इसके साथ ही समयसीमा भी बतानी चाहिए कि कब तक सीमाओं पर अप्रैल 2020 वाली यथास्थिति बहाल की जाएगी।

चीन से क्लीन चिट वापस लें पीएम मोदी- कांग्रेस
रिपोर्ट के आधार पर कांग्रेस पीएम मोदी से चीन को दी गई क्लीन चिट वापस लेने की मांग कर रही है। दरअसल, पेंटागन की रिपोर्ट में दावा किया है कि गया है कि चीन ने अरुणाचल प्रदेश की सीमा में करीब 4.5 किमी अंदर घुसकर एक गांव बसा लिया। इसमें 101 घर नजर आ रहे हैं। चीन का यह गांव अरुणाचल प्रदेश के ऊपरी सुबनसिरी जिले के गांव त्सारी चू गांव में बसाया गया है। इसे भारत की सुरक्षा को बड़ा खतरा माना जा रहा है। रिपोर्ट के आधार पर कांग्रेस केंद्र सरकार पर हमलावर है।

आज 17 महीने हो चुके हैं
कांग्रेस नेता व प्रवक्ता पवन खेड़ा ने संवाददाताओं से बातचीत में कहा कि पिछले साल जून में अरुणाचल प्रदेश से भाजपा सांसद तपिर ने पीएम मोदी को चिट्ठी लिख चेतावनी दी थी कि चीन ने देश की सीमा में घुसपैठ की है। मगर पीएम और गृहमंत्री ने उन दावों को खारिज कर दिया और अब आज 17 महीने हो चुके हैं, लेकिन मोदी ने चीन को क्लीन चिट दे रखी है। ये क्लीन चिट ही भारत के इतिहास का एक काला अध्याय है क्योंकि चीन ने पूरी दुनिया में इसका इस्तेमाल किया है। 

चीन ने भारतीय सीमा में घुसपैठ की थी, देश को अंधेरे में रखा गया- खेड़ा
पवन खेड़ा ने कहा है कि देश को अंधेरे में रखा गया है, सही तथ्य नहीं बताए गए हैं। ऐसे में प्रधानमंत्री को अब एक समयसीमा तय करनी चाहिए। इसके अलावा देश से माफी भी मांगनी चाहिए। खेड़ा के मुताबिक, चीन ने भारतीय सीमा में घुसपैठ की थी, लेकिन फिर भी प्रधानमंत्री ने कुछ नहीं किया और क्लीन चिट दे दी। बता दें कि अरुणाचल प्रदेश भारत और चीन के बाद लंबे समय से विवाद का कारण रहा है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here