जम्मू-कश्मीर की पूर्व मुख्यमंत्री महबूबा मुफ्ती ने बिहार चुनाव पर टिप्पणी के साथ पीएम मोदी पर हमला बोला है। उन्होंने पीएम मोदी की बिहार रैली के बाद कहा है कि उनकी सरकार देश के समस्याओं को सुलझाने में असफल रही है। इन्हें वोट मांगने के लिए कुछ नहीं दिख रहा। पीएम मोदी आर्टिकल 370 हटाने के लिए वोट मांग रहे हैं। कभी कहते हैं फ्री वैक्सीन देंगे।
370 के नाम पर वोट मांग रहे
पीडीपी प्रमुख महबूबा मुफ्ती ने बीजेपी पर भड़कते हुए कहा है कि इन्हें वोट मांगने के लिए कुछ नहीं दिख रहा। वह कह रहे हैं आप जम्मू में जमीन खरीद सकते हैं। आर्टिकल 370 हटाने के लिए वोट मांग रहे हैं। यह सरकार देश की समयस्याओं का समाधान करने में असफल हुई है।
कश्मीर के लिए लड़ेगीं लड़ाई
वह कहती हैं कि सभी को इरादा करना होगा कि पांच अगस्त को जो दिल्ली दरबार ने गैर आईनी, गैर जम्हूरी, गैर कानूनी तरीके से अपसे छीन लिया गया है। उसे वापस लेना होगा। उसके साथ- साथ कश्मीर मसला, जिसके लिए अप लड़ाई जारी रखनी होगी। ये राह कतई भी आसान नहीं है। वह इसके अलावा जेलों में बंद लोगों की रिहाई की भी मांग करती हैं।