कोरोना संक्रमण के मामलों ने एक पूरे प्रदेश में हाहाकार मचा रखा है। बीते 24 घंटे में ही यूपी में 37,238 नए कोरोना संक्रमण के मामले सामने आए हैं। वहीं 196 लोगों ने इसके कारण अपनी जान गवां दी है। राजधानी लखनऊ की बात की जाए तो यहां पर 5,682 नए संक्रमित मिले हैं। प्रदेश के अपर मुख्य सचिव सूचना नवनीत सहगल ने इस बारे में जानकारी देते हुए बताया कि गुरुवार तक प्रदेश में 2,25,236 सैंपलों की जांच की जा चुकी है और अब तक कुल 3,93,00,000 सैंपल जांचे गए हैं।