भारत में नहीं थम रहा कोरोना का कहर, पिछले 24 घंटे में 3.92 लाख नए मामले, 3689 की मौत

भारत में कोरोना संक्रमण की दूसरी लहर काफी घातक साबित हो रही है. हर दिन रिकॉर्ड तोड़ नए मामले सामने आ रहे हैं. आलम ये है कि भारत में कोरोना संक्रमण के मामलों ने ग्लोबल रिकॉर्ड ही तोड़ दिया है. पिछले 24 घंटों की बात करें को भारत में शनिवार को कोरोना से मौत का आंकड़ा 3700 मरीजों के करीब पहुंच गया है. शुक्रवार की तुलना में शनिवार को कोरोना के नए मामलों में मामूली गिरावट दर्ज की गई. शक्रवार को जहां संक्रमण के 4 लाख मामले आए थे तो पिछले 24 घंटों में 3.92 लाख नए केस दर्ज किए गए हैं वहीं संक्रमण के कारण 3689 मरीजों ने दम तोड़ दिया.

तीसरी बार भारत में दैनिक मृत्यु दर ने 3500 का आंकड़ा पार किया

इस सप्ताह में यह तीसरी बार है जब भारत में दैनिक मृत्यु दर 3500 का आंकड़ा पार कर गई है. दुनियाभर के करीब 40 फीसदी केस हर दिन भारत में ही दर्ज किए जा रहे हैं.भारतीय चिकित्सा अनुसंधान परिषद (ICMR ) ने बताया कि कोविड-19 के लिए 1 मई 2021 तक 29,01,42,339 सैंपल का टेस्ट किया गया है. इनमें से कल यानी शनिवार को 18,04,954 सैंपल का टेस्ट किया गया है.

देश में आज कोरोना की स्थिति

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार, पिछले 24 घंटों में भारत में 3,92,488 नए कोरोना संक्रमण के मामले सामने आए हैं जबकि 3689 मौतें हुई है. वहीं 3,07,865 लोगों ने कोरोनो को हराया है.

कुल कोरोना मामले- 1 करोड़ 95 लाख, 57हजार 457

कुल डिस्चार्ज-1 करोड़ 59 लाख 92 हजार 271

कुल मौतें- 2 लाख 15 हजार 542

सक्रिय मामले: 33 लाख 49 हजार 644

कुल टीकाकरण- 15 करोड़ 68 लाख16 हजार 31 लोगों को दी गई वैक्सीन

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here