सीरिया की राजधानी दमिश्क में विद्रोहियों ने बड़ा हमला कर हालात बिगाड़ दिए हैं. दमिश्क की सिदानिया जेल पर विद्रोहियों ने धावा बोल दिया, जहां बड़ी संख्या में बशर असद के विरोधी कैद हैं. इसके अलावा, विद्रोहियों ने बशर असद की सेना के टैंकों पर कब्जा कर लिया और उन्हें राष्ट्रपति भवन की ओर ले गए.
दमिश्क की सड़कों पर भीषण संघर्ष जारी है, जिसमें विद्रोहियों के हमले के कई वीडियो सामने आए हैं. इस बीच, स्थानीय मीडिया ने दावा किया कि बशर सरकार के एक विमान ने राजधानी से उड़ान भरी है. फिलहाल विमान पर कौन सवार है, इसकी जानकारी सामने नहीं आई है. हालाकि इसके बाद से ही बशर असद के देश छोड़ने की अटकलें तेज हो गई हैं. स्थानीय मीडिया ने दावा किया है कि हाल ही में असद ने रूस में एक घर खरीदा था. ऐसे में माना जा रहा है कि असद अपने परिवार सहित देश छोड़कर रूस भाग गए हैं.
दमिश्क को घेरने की तैयारी में विद्रोही
सीरिया में विद्रोहियों ने बड़े पैमाने पर हमले करते हुए सरकार के नियंत्रण वाले कई इलाकों पर कब्जा जमा लिया है. स्थानीय मीडिया दावा कर रही है कि विद्रोहियों ने उत्तरी और पूर्वी होम्स में सरकारी रक्षा पंक्तियों को तोड़ते हुए दमिश्क को घेरने की प्रक्रिया शुरू कर दी है. इस्लामिक संगठन के कमांडर हसन अब्देल गनी ने कहा कि उनकी सेनाएं राजधानी को चारों ओर से घेरने के आखिरी पड़ाव पर हैं.
सीरिया के हालातों पर बोले ट्रंप
तुर्किए और ईरान ने सीरिया पर अपने सभी सैन्य अभियानों को रोकने का फैसला किया है. वहीं, विद्रोहियों ने दमिश्क में अपनी जीत का जश्न मनाना शुरू कर दिया है. इसी बीच अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने सीरिया के हालात पर कहा है कि अमेरिका को इससे कोई मतलब नहीं होना चाहिए था और उसे सीरिया से दूर रहना चाहिए.
देश छोड़ने की तैयारी में असद के करीबी नेता
विद्रोहियों ने सरकार के टैंकों पर कब्जा कर उन्हें राष्ट्रपति भवन की ओर मोड़ दिया. स्थानीय मीडिया का दावा है कि असद के सैनिक कई स्थानों से भाग गए, जिससे विद्रोहियों ने राजधानी के कई हिस्सों में कब्जा कर लिया. इस बीच, दमिश्क से एक सरकारी विमान ने पूर्व दिशा में उड़ान भरी, जिससे अटकलें तेज हो गईं कि राष्ट्रपति बशर असद देश छोड़ सकते हैं.
हालांकि, उनके कार्यालय ने इन अफवाह का खंडन किया है. साथ ही कहा कि असद अपनी जिम्मेदारियां निभा रहे हैं. वहीं कुछ माडिया रिपोर्ट्स की माने तो असद सरकार के कई सीनियर नेता भी देश छोड़ने की तैयारी कर रहे हैं.
अंतरराष्ट्रीय स्तर पर बढ़ी चिंता
सीरिया में इस बड़े संघर्ष ने अंतरराष्ट्रीय स्तर पर चिंता बढ़ा दी है. विद्रोहियों के हमलों और बशर सरकार के कमजोर पड़ने से देश में राजनीतिक अस्थिरता और हिंसा बढ़ने की संभावना है. विद्रोहियों का कहना है कि वे दमिश्क को चारों ओर से घेरने की प्रक्रिया के अंतिम चरण में हैं, जिससे आने वाले दिनों में ये संघर्ष और तेज हो सकता है.
आर्बिन क्षेत्र पर भी विद्रोहियों का कब्जा
सीरिया में विद्रोहियों ने राजधानी दमिश्क के साथ ही वहां के नजदीक स्थित आर्बिन क्षेत्र पर कब्जा कर लिया है, जिससे राष्ट्रपति बशर असद की सरकार पर दबाव और बढ़ गया है. जर्मन अखबार की माने तो असद सरकार ने दमिश्क के कई इलाकों को खाली कर दिया है और विद्रोही अब राजधानी के केंद्र से के बिल्कुल नजदीक हैं.
रिपोर्ट्स में दावा किया गया है कि बशर असद का परिवार रूस के रोस्तोव पहुंच चुका है, जहां उन्होंने एक घर खरीदा है. कयास लगाए जा रहे हैं कि असद खुद भी जल्द रूस जा सकते हैं. पूर्व राजनयिक दीपक वोहरा ने दावा किया है कि असद सरकार का एक विमान जॉर्डन पहुंचा है, जिससे ये अटकलें और तेज हो गईं.