देश में कोरोना का कोहराम थम नहीं रहा है। पिछले 24 घंटे में देश में 3.82 लाख नए केस सामने आए हैं। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा जारी आंकड़ों के मुताबिक देश में एक दिन में कोरोना के 3,82,315 नए केस सामने आए हैं। देश में अब कुल संक्रमितों की संख्या 2,06,65,148 तक पहुंच गई है। वहीं 24 घंटे में 3780 मरीजों की मौत हुई है जिससे मृत्कों का आंकड़ा 2,26,188 तक पहुंच गया है।
स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक राहत की बात है कि 1,69,51,731 लोगों ने कोरोना को मात दी है। वहीं देश में एक्टिव केस 34,87,229 हैं। स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक अब तक 16,04,94,188 को कोरोना वैक्सीन दी जा चुकी है