डल्लेवाल को किया जाएगा शिफ्ट, अब स्टेज के पास बने कमरे में जाएंगे

पंजाब-हरियाणा के शंभू और खनौरी बॉर्डर पर किसान अपनी मांगों को लेकर धरना दे रहे हैं. किसान नेता जगजीत सिंह डल्लेवाल का अमरण अनशन का आज (मंगलवार 21 जनवरी) 57वां दिन है. इस बीच संयुक्त किसान मोर्चा (गैर-राजनीतिक) और किसान मजदूर मोर्चा द्वारा एक एक बयान जारी किया गया जिसमें खनौरी बॉर्डर पर अनशन पर बैठे डल्लेवाल के बारे में जानकारी दी गई.

बयान के मुताबिक जगजीत सिंह डल्लेवाल को प्राकृतिक हवा और रोशनी की जरूरत के मद्देनजर कल दोपहर यानी बुधवार 22 जनवरी को ट्राली के जरिए बाहर लाया जाएगा. उन्हें स्टेज के पास बनाए जा रहे कमरे में शिफ्ट किया जाएगा. उसके आसपास की जगह को बैक्टीरिया-मुक्त करने के लिए विशेषज्ञों की टीम साफ-सफाई एंव दवाइयों का छिड़काव करा रही है.

‘मजबूती से आंदोलन जारी रखना है’

किसान नेताओं ने कहा कि मांगें पूरी होने तक जगजीत सिंह डल्लेवाल जी का आमरण अनशन और आंदोलन जारी रहेगा, अभी किसानों ने जीत के लिए एक पड़ाव पार किया है और आगे ओर मजबूती से आंदोलन जारी रखना है. उनका कहना है कि किसान अपनी मांगों से पीछे नहीं हटेंगे और जब तक सरकार उनकी मांगें पूरी नहीं करती उनका आंदोलन खत्म नहीं होगा.

कई राज्यों में मिल रहा समर्थन

किसान नेताओं ने बताया कि महाराष्ट्र में जगजीत सिंह डल्लेवाल के आमरण अनशन के समर्थन में जिला स्तर पर 1 दिन की सांकेतिक भूख हड़ताल की गई साथ ही जिला अधिकारियों के माध्यम से केंद्र सरकार को मांग पत्र भेजा गया. वहीं कल (बुधवार) तमिलनाडु की राजधानी चेन्नई में हजारों किसान डल्लेवाल के अनशन के समर्थन में 1 दिन का सांकेतिक उपवास करेंगे.

किसानों नेताओं ने की लाठीचार्ज की निंदा

इसके साथ ही किसान नेताओं ने कल हनुमानगढ़ में किसानों पर पुलिस द्वारा किए गए लाठीचार्ज की कड़ी निंदा की साथ ही पुलिस के रवैये पर नाराजगी भी जताई. नेताओं ने कहा कि लोकतंत्र में पुलिस की हिंसात्मक कार्रवाई का कोई स्थान नहीं है. वहीं संयुक्त किसान मोर्चा किसान मजदूर मोर्चा की मांगों को लेकर भारत सरकार और पंजाब सरकार के मंत्रियों की बैठक 14 फरवरी को महात्मा गांधी स्टेट इंस्टीट्यूट में होगी. ये बैठक काफी अहम मानी जा रही है.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here