‘सपाई गुंडे-माफियाओं का लात-घूंसों से इलाज करेंगी बेटियां’, मुरादाबाद के में बोले सीएम योगी

मुरादाबाद के कुंदरकी में चुनावी रैली को संबोधित करते हुए सीएम योगी आदित्यनाथ विपक्ष पर जमकर बरसे. उन्होंने समाजवादी पार्टी (सपा) पर निशाना साधते हुए कहा कि हमारी सरकार में आज मेरिट के आधार पर नौकरी मिल रही है. पहले जब भर्ती निकलती थी तो उस भर्ती में सैफई की सूची होती थी. अब हम पुलिस भर्ती में 20% बेटियों को अवसर दे रहे हैं. देखना यही बेटियां पुलिस बनकर सपाई गुंडे-माफियाओं का लात-घूंसों से इलाज करेंगी. 

सीएम योगी ने उपचुनाव की तारीख बढ़ने पर सपा की प्रतिक्रिया पर तीखा तंज कसा. उन्होंने कहा कि समाजवादी पार्टी कभी अच्छा काम होते नहीं देख सकती. हिंदू अपना त्योहार मनाए, कार्तिक पूर्णिमा पर गंगा स्नान करे ये बात सपा को नहीं पच रही. इसीलिए आज जनता नारा लगा रही है कि ‘जहां दिखे सपाई, वहां बिटिया घबराई.’ 

सीएम ने अयोध्या व कन्नौज में बेटियों पर अत्याचार का जिक्र करते हुए कहा कि सपा के गुंडों से बातों से नहीं, लातों से बात होगी. अब खुद बेटियां ही सपा के गुंडे-माफियाओं का लात-घूंसों से इलाज करेंगी. 

कुंदरकी विधानसभा उपचुनाव में भाजपा प्रत्याशी रामवीर सिंह के समर्थन में जनसभा को संबोधित करते हुए सीएम योगी आदित्यनाथ ने आगे कहा कि अगर किसी को सपा का असली चेहरा देखना है तो अयोध्या और कन्नौज की घटनाओं को देखें. दोनों जगह पर सपा के नेताओं ने महिलाओं के साथ गलत हरकत की. फिर उनका कानूनी इलाज किया गया. हर पेशेवर अपराधी, गुंडा और माफिया सपा का शागिर्द बन चुका है और सभ्य समाज में इनकी कोई जगह नहीं है. 

कानून-व्यवस्था को लेकर सीएम योगी कहा कि बीजेपी की डबल इंजन सरकार में कानून का राज है. आज ‘नो कर्फ्यू, नो दंगा, यूपी में सब चंगा.’ जिस किसी भी ने बेटी के साथ अन्याय किया उसे बख्शा नहीं जाएगा. उसपर सख्त एक्शन होगा. 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here