आप ने लॉन्च किया डिग्री दिखाओ अभियान, आतिशी ने मीडिया के सामने दिखाई अपनी डिग्री

दिल्ली में आम आदमी पार्टी ने नौ अप्रैल यानी रविवार से डिग्री दिखाओ अभियान की शुरुआत की है। इस दौरान उन्होंने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर इसकी जानकारी साझा की है। आतिशी का कहना है कि हम एक नए अभियान की शुरुआत कर रहे है। इसमें आम आदमी पार्टी का हर नेता रोजाना अपनी डिग्री सभी के सामने पेश करेगा और दिखाएंगे।

उन्होंने कहा कि मैंने दिल्ली यूनिवर्सिटी से बीए की डिग्री हासिल की है। ऑक्सफोर्ड से दो मास्टर डिग्री की है। उन्होंने बताया कि उनके पास कुल तीन डिग्रिया हैं। मेरी सभी डिग्रियां ओरिजिनल है। मैं आज सब नेताओं से अपील करना चाहती हूं कि सब लोग अपनी डिग्री दिखाएं। उन्होंने बीजेपी के नेताओं से खास अपील करते हुए कहा कि वो भी अपनी डिग्री दिखाएं।

 उन्होंने कहा कि शुरुआत में आम आदमी पार्टी के सभी नेता अपनी डिग्री सभी के सामने पेश करेंगे। इसके बाद हमारी अपील बीजेपी से भी होगी कि वो भी अपनी डिग्रियां जनता के सामने लेकर आए। बता दें कि वर्तमान में आतिशी दिल्ली सरकार में शिक्षा मंत्री हैं जो कि मनीष सिसोदिया के जेल में जाने के बाद से इस पद को संभाल रही है। उन्होंने ही ‘डिग्री दिखाओ’ कैंपेन की शुरुआत की। 

पीएम मोदी की डिग्री को लेकर है विवाद
बता दें कि ये अभियान आम आदमी पार्टी द्वारा पीएम मोदी की डिग्री को लेकर शुरु हुए विवाद के बाद शुरू किया गया है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की योग्यता पर जेल में बंद मनीष सिसोदिया भी सवाल उठा चुके है। वहीं दिल्ली सरकार के बयान पर पलटवार करते हुए खुद दिल्ली के उपराज्यपाल भी जवाब दे चुके है। उन्होंने कहा था कि कुछ लोग आईआईटी से डिग्री लेने के बाद भी अशिक्षित रह जाते है। उन्होंने कहा कि कोई डिग्री मिलने पर कोई अहम या गुमान नहीं होना चाहिए। डिग्री पढ़ाई की रसीद है जबकि शिक्षा व्यक्ति के आदर्श दर्शाती है। 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here