दिल्ली विधानसभा चुनाव: आप ने जारी की 40 स्टार प्रचारकों की लिस्ट

आम आदमी पार्टी ने दिल्ली विधानसभा चुनाव के लिए 40 स्टार प्रचारकों की लिस्ट जारी कर दी है. पार्टी ने दिल्ली सीएम आतिशी और पंजाब सीएम भगवंत मान के साथ मंत्री सौरभ भारद्वाज, गोपाल राय सहित दिल्ली और पंजाब के सभी मंत्रियों को स्टार प्रचारकों की लिस्ट में शामिल किया है.

लिस्ट में पार्टी के नेता और पूर्व डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया और AAP सांसद संजय सिंह, हरभजन सिंह, मीत हेयर का नाम भी शामिल है. स्टार प्रचारकों की सूची में दिलीप पांडेय, रामनिवास गोयल, गुलाब सिंह और ऋतुराज गोविंद का भी नाम है जिन्हें इस बार पार्टी ने टिकट नहीं दिया है.

Aap List

दिल्ली में चुनाव प्रचार अपने चरम पर है. पूर्व सीएम अरविंद केजरीवाल के साथ-साथ पार्टी के अन्य नेता पूरे दमखम के साथ चुनाव प्रचार में जुटे हुए हैं. पंजाब के सीएम भगवंत मान भी अब तक कई रैली और रोड शो कर चुके हैं. इस बार के चुनाव में आम आदमी पार्टी कोई कोर कसर नहीं छोड़ना चाहती है.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here