शरद पवार से मिली दिल्ली सीएम अरविंद केजरीवाल की पत्नी सुनीता

दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल की पत्नी सुनीता केजरीवाल ने पुणे में एनसीपी (एसपी) शरद पवार से मुलाकात की है. इस दौरान आप सांसद संजय सिंह भी उनके साथ मौजूद रहे. महाराष्ट्र चुनाव से पहले इस मुलाकात को काफी अहम माना जा रहा है. आधे घंटे की इस मुलाकात के कई मायने निकाले जा रहे हैं. इस मुलाकात से महाविकास अघाड़ी में आम आदमी पार्टी के शामिल होने की चर्चा तेज हो गई है.

महाराष्ट्र की सियासत में ये अटकलें लगाई जा रही हैं कि अरविंद केजरीवाल की पार्टी को भी होने वाले विधानसभा चुनाव में गठबंधन में जगह मिल सकती है. फिलहाल विपक्ष के महाविकास अघाड़ी के दल में शिवसेना (उद्धव ठाकरे गुट), एनसीपी शरद पवार गुट), और कांग्रेस पार्टी शामिल हैं. वहीं महायुति में भाजपा, शिवेसना (शिंदे गुट) और एनसीपी (अजित पवार गुट) हैं.

मुलाकात के बाद सियासी अटकले तेज

महाराष्ट्र में इस बार के लोकसभा चुनाव में विपक्ष ने बढ़िया प्रदर्शन करते हुए 48 लोकसभा सीटों में भाजपा के खाते में यहां सिर्फ 9 सीटें आई थीं. वहीं एनसीपी शरद पवार गुट ने 8, कांग्रेस ने 13 और शिवसेना (उद्धव गुट) ने 9 सीटें जीती थी. कयास लगाया जा रहा है कि विपक्ष उन्हीं परिणामों को विधानसभा में दोबारा दोहराने के लिए आम आदमी पार्टी को शामिल किया जा सकता है. आप पार्टी के शामिल होने के बाद से विपक्ष का कुनबा और बड़ा हो जाएगा. विधानसभा चुनाव के बीच इस मुलाकात ने नई सियासी अटकलों को हवा दे दी है.

AAP ने अकेले चुनाव लड़ने का किया था ऐलान

इसी महीने आम आदमी पार्टी की मुंबई अध्यक्ष प्रीति शर्मा मेनन ने मीडिया से बात करते हुए एक बड़ा बयान जारी किया था. उन्होंने कहा था कि इंडिया गठबंधन लोकसभा चुनाव के लिए बना था. विधानसभा चुनाव एक अलग है. इसमें स्थानीय मुद्दों पर चुनाव लड़ा जायेगा. महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव पार्टी अपने दम पर लड़ेगी और मुंबई की सभी 36 सीटों पर अपने उम्मीदवार उतारेगी.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here