नई दिल्ली: देश में कोरोना वायरस के कारण लाखों लोग हर रोज संक्रमित हो रहे हैं. वहीं देश की राजधानी दिल्ली में पिछले कुछ दिनों से कोरोना वायरस के संक्रमित मामलों में गिरावट देखने को मिली है. वहीं अब डीडीएमए ने दिल्ली में लॉकडाउन को बढ़ा दिया है.
दिल्ली डिजास्टर मैनेजमेंट अथॉरिटी (डीडीएमए) ने दिल्ली में कर्फ्यू सात जून को सुबह पांच बजे तक या अगले आदेश तक, जो भी पहले हो, के लिए बढ़ा दिया है. इस दौरान दिल्ली में आवश्यक गतिविधियों को छोड़कर लोगों की आवाजाही पर रोक रहेगी. इसके अलावा कंटेनमेंट जोन के बाहर, औद्योगिक क्षेत्रों में कंस्ट्रक्शन और मैन्युफैक्चरिंग इकाइयों को संचालन के लिए अनुमति दी गई है.