दिल्ली: भारत-बांग्लादेश के विदेश मंत्रियो के बीच अनेक मुद्दों पर चर्चा

भारत-बांग्लादेश के बीच आज संयुक्त सलाहकार आयोग की 7वीं बैठक हुई। इस बैठक में भारत के विदेश मंत्री एस जयशंकर अपने बांग्लादेशी समकक्ष डॉ. एके अब्दुल मोमेन के साथ मौजूद रहे। बांग्लादेश के विदेश मंत्री एके अब्दुल मोमेन भारत के साथ द्विपक्षीय सहयोग के सभी पहलुओं की समीक्षा करने और इसे और विस्तारित करने के तरीके तलाशने के लिए तीन-दिवसीय आधिकारिक यात्रा पर शनिवार को दिल्ली पहुंचे थे। 7वें बैठक में भारत के विदेश मंत्री एस जयशंकर ने कहा कि आज बांग्लादेश हमारा क्षेत्र में सबसे बड़ा विकासशील और ट्रेड भागीदार है। हमें खुशी है कि बांग्लादेश का निर्यात इस साल दो गुणा हुआ है। उन्होंने कहा कि हमने संयुक्त रूप से वैक्सीन, दवा आपूर्ति के मामले में महामारी पर विजय प्राप्त की।

विदेश मंत्री ने आगे कहा कि साइबर सुरक्षा, रेलवे प्रणाली के उन्नयन सहित अब हम अपने संबंधों को नए क्षेत्रों में ले जाने के लिए बांग्लादेश के साथ काम करने के लिए तत्पर हैं। उन्होंने कहा कि हम बांग्लादेश के साथ नए क्षेत्र में अपने संबंधों को बढ़ाना चाहते हैं जिसमें AI, साइबर सिक्योरिटी, स्टार्टअप, फिनटेक शामिल हैं। हम दोनों देशों के बीच रेलवे नेटवर्क को उन्नत करने के लिए काम कर रहे हैं। बांग्लादेश के विदेश मंत्री एके अब्दुल मोमेन ने कहा कि भारत बांग्लादेश का सबसे महत्वपूर्ण पड़ोसी देश है। दोनों देशों द्वारा की गई पहलों ने हमें पूरे क्षेत्र में स्थिरता और विकास हासिल करने में मदद की है। बांग्लादेश-भारत संबंध आपसी विश्वास और सम्मान पर आधारित हैं। 

इससे पहले विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता अरिंदम बागची ने एक ट्वीट में कहा था कि बांग्लादेश के विदेश मंत्री डॉ एके अब्दुल मोमेन को दिल्ली आने पर हार्दिक बधाई। वह कल विदेश मंत्री एस जयशंकर के साथ संयुक्त सलाहकार आयोग की सातवीं बैठक की सह-अध्यक्षता करेंगे। दोनों मंत्री जेसीसी की सह-अध्यक्षता करेंगे। यह कोविड-19 महामारी के प्रकोप के बाद से जेसीसी की पहली इन-पर्सन बैठक होगी। पिछली बैठक वस्तुतः 2020 में आयोजित की गयी थी। विदेश मंत्रालय ने कहा, जेसीसी कोविड-19 के मद्देनजर सहयोग, सीमा प्रबंधन और सुरक्षा, व्यापार और निवेश, कनेक्टिविटी, ऊर्जा, जल संसाधन, विकास साझेदारी और क्षेत्रीय और बहुपक्षीय मुद्दों सहित द्विपक्षीय संबंधों के सम्पूर्ण पहलुओं की समीक्षा करेगी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here