दिल्ली आबकारी नीति घोटाला: कोर्ट ने अभिषेक बोइनपल्ली को 14 दिन न्यायिक हिरासत में भेजा

दिल्ली आबकारी घोटाला मामले में कोर्ट ने आरोपी अभिषेक बोइनपल्ली को 14 दिन न्यायिक हिरासत में भेज दिया है. दरअसल, सीबीआई ने अभिषेक बोइनपल्ली को रिमांड की अवधि खत्म होने के बाद शनिवार को कोर्ट में पेश किया था. राउज एवेन्यू कोर्ट ने मामले की सुनवाई करते हुए आरोपी को 29 अक्टूबर तक न्यायिक हिरासत में भेज दिया है.

बता दें कि पिछली सुनवाई में सीबीआई ने कोर्ट को बताया था कि आरोपी को दो अन्य आरोपियों और कई दस्तावेजों के साथ पेश करने की जरूरत है. हैदराबाद में रहने वाले बोइनपल्ली को आबकारी नीति के निर्माण के दौरान पैरवी करने के आरोप में गिरफ्तार किया था. 

गौरतलब है कि दिल्ली में केजरीवाल सरकार नई शराब नीति लेकर आई थी. इस नीति के आने के बाद दिल्ली के शराब कारोबारी ग्राहकों को डिस्काउंटेड रेट पर शराब बेच रहे थे. कई जगहों पर एक बोतल खरीदने पर दूसरी मुफ्त दी जा रही थी. आबकारी नीति 2021-22 के चलते एक समय ऐसा भी आया था, जब दिल्ली में शराब दुकानों की संख्या करीब 650 पहुंच गई थी. 

दिल्ली सरकार ने वापस ली थी नई शराब नीति

जांच एजेंसी ने नई शराब नीति में घोटाला होने का दावा किया था, जिसके बाद उपराज्यपाल वीके सक्सेना ने सीबीआई जांच की सिफारिश की थी. इसके बाद दिल्ली सरकार ने आबकारी नीति 2021-22 को वापस ले लिया था. राज्य में एक सितंबर से पुरानी शराब नीति दोबारा लागू कर दी गई है. नई नीति लागू होने से पहले ही कई लाइसेंस धारकों ने अपने लाइसेंस सरेंडर कर दिए थे.

मनीष सिसोदिया को बनाया मुख्य आरोपी

इस मामले में दिल्ली के उप मुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया के खिलाफ भी केस दर्ज किया गया है. उन्हें इस मामले में मुख्य आरोपी बनाया गया है. सीबीआई ने शराब घोटाला मामले में उनसे लंबी पूछताछ भी की थी. सीबीआई की टीम ने डिप्टी सीएम के घर से सीक्रेट डॉक्यूमेंट भी बरामद किए थे. 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here