कोरोना बेडों की संख्या के बारे में गलत जानकारी देने पर दिल्ली के दो अस्पतालों के खिलाफ FIR दर्ज

कोरोना ऐप पर अस्पताल में बेड़ों की संख्या को लेकर दिल्ली सरकार ने दो प्राइवेट अस्पतालों के खिलाफ एफआईआर (FIR) दर्ज कराई है. दोनों अस्पतालों के खिलाफ डीडीएमए एक्ट के तहत कार्रवाई की गई है. दिल्ली सरकार ने कोरोना संक्रमण के तेजी से फैलने के कारण दिल्ली के 14 निजी अस्पतालों कोविड अस्पताल घोषित किया है.

दिल्ली में बढ़ते कोरोना मरीजों को देखते हुये दिल्ली सरकार ने आनंद विहार और शकूर बस्ती रेलवे स्टेशन पर Covid बेड की व्यवस्था करने का अनुरोध किया है, जिसमें सहायक आधार, चिकित्सा स्टाफ और ऑक्सीजन सुविधाओं के साथ आकस्मिक आधार पर और 5,000 बेड के स्तर तक अधिक सुविधाओं की पहचान की है.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here