कोरोना ऐप पर अस्पताल में बेड़ों की संख्या को लेकर दिल्ली सरकार ने दो प्राइवेट अस्पतालों के खिलाफ एफआईआर (FIR) दर्ज कराई है. दोनों अस्पतालों के खिलाफ डीडीएमए एक्ट के तहत कार्रवाई की गई है. दिल्ली सरकार ने कोरोना संक्रमण के तेजी से फैलने के कारण दिल्ली के 14 निजी अस्पतालों कोविड अस्पताल घोषित किया है.
दिल्ली में बढ़ते कोरोना मरीजों को देखते हुये दिल्ली सरकार ने आनंद विहार और शकूर बस्ती रेलवे स्टेशन पर Covid बेड की व्यवस्था करने का अनुरोध किया है, जिसमें सहायक आधार, चिकित्सा स्टाफ और ऑक्सीजन सुविधाओं के साथ आकस्मिक आधार पर और 5,000 बेड के स्तर तक अधिक सुविधाओं की पहचान की है.