दिल्ली: मोती नगर के रोड शो में बीजेपी पर केजरीवाल का हमला

दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने रविवार को बीजेपी पर जमकर हमला बोला. रविवार को नई दिल्ली संसदीय सीट के मोती नगर में सीएम अरविंद और पंजाब के सीएम भगवंत मान ने रोड शो किया. रोड शो के अवसर पर सीएम केजरवील ने आरोप लगाया कि उन्हें जेल इसलिए भेजा गया है, क्योंकि उन्होंने दिल्ली में अच्छे स्कूल बनवा दिए. फ्री में बिजली दी. इसलिए उन लोगों ने उन्हें जेल भेज दिया.

उन्होंने कहा कि आप सबने बहुत दुआएं दी हैं. जेल में मैंने आप सबको बहुत मिस किया है. थोड़ा आपके दिल में दर्द था. इसलिए मिलाने के लिए जमानत दिला दी. ये कहते हैं कि 20 दिन बाद जेल जाना होगा. आप लोग जो बटन दबाओगे, बटन झाड़ू पर दब गया, तो जेल जाने की जरूरत नहीं होगी. आपके हाथ में यह ताकत है.

मैं स्कूल बनवाया, तो जेल भेज दिया

सीएम केजरीवाल ने कहा कि मैं सोच रहा था कि इन्होंने मुझे जेल क्यों भेजा, क्योंकि मैंने अच्छे स्कूल बना दिये. बिजली का इंतजाम किया. फ्री बिजली का इंतजाम किया. आप लोगों के लिए काम किया. मैं 500 स्कूल बना रहा हूं, तो जेल में डाल दे रहे हैं. यह तानाशाही है. इस तानाशाही के खिलाफ लड़ना है.

उन्होंने कहा कि तिहाड़ में पंद्रह दिनों तक इन्होंने मुझे सुगर की दवाई नहीं दी. मैंने मोहल्ला क्लिनिक और अस्पताल बनाए, इसलिये जेल भेज दिया. अगर कोई अच्छा काम करता है तो करने दो.

पुतिन की तरह संविधान बदलना चाहते हैं

सीएम केजरीवाल ने कहा कि बीजेपी वाले कह रहे हैं कि उन्हें 400 सीट दे दो. बता नहीं रहे हैं कि 400 सीट क्यों चाहिए. कहते हैं कि बड़े काम करेंगे. पूछा तो पता चला ये रिजर्वेशन खत्म करेंगे. जैसे रूस में पुतिन ने किया. पुतिन ने संविधान बदल दिया. यह भी संविधान बदलेंगे. देश के अंदर चुनाव बंद कराएंगे. क्या आप चाहते हैं कि देश से लोकतंत्र खत्म हो? आरक्षण खत्म हो? रूस की तरह ये संविधान बदल कर चुनाव नहीं होने देंगे. ये तानाशाही लाना चाहते हैं.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here