स्वतंत्रता दिवस पर सुबह 4 बजे से चलेगी दिल्ली मेट्रो, समारोह में शामिल होने वालों को विशेष सुविधा

राजधानी दिल्ली में 15 अगस्त को होने वाले स्वतंत्रता दिवस समारोह की तैयारियां अंतिम चरण में हैं। लाल किले पर ध्वजारोहण के साथ आजादी का जश्न मनाया जाएगा। इसी कड़ी में दिल्ली मेट्रो ने भी समारोह में शामिल होने वालों की सुविधा के लिए खास इंतजाम किए हैं।

दिल्ली मेट्रो रेल निगम (डीएमआरसी) ने घोषणा की है कि स्वतंत्रता दिवस के दिन सभी लाइनों पर ट्रेन सेवाएं सुबह 4 बजे से शुरू होंगी। यह सुविधा विशेष अतिथियों, आमंत्रित व्यक्तियों और आम जनता, सभी के लिए उपलब्ध होगी। सुबह 6 बजे तक ट्रेनों का संचालन 30-30 मिनट के अंतराल पर किया जाएगा, जिसके बाद पूरे दिन नियमित समय-सारणी लागू रहेगी।

रक्षा मंत्रालय द्वारा जारी वास्तविक निमंत्रण पत्र रखने वाले आमंत्रितों को डीएमआरसी के विशेष क्यूआर टिकट के जरिए कार्यक्रम स्थल तक नि:शुल्क यात्रा की सुविधा दी जाएगी। इस यात्रा की लागत का वहन रक्षा मंत्रालय करेगा।

लाल किला, जामा मस्जिद और दिल्ली गेट मेट्रो स्टेशन को समारोह स्थल के नजदीकी स्टेशनों के रूप में चिह्नित किया गया है। डीएमआरसी के प्रधान कार्यकारी निदेशक (कॉर्पोरेट कम्युनिकेशन) अनुज दयाल ने कहा कि राष्ट्रीय पर्व के अवसर पर यात्रियों को समय पर और सुगम यात्रा उपलब्ध कराना निगम की प्राथमिकता है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here