
किसान नेताओं ने शुक्रवार को दावा किया कि दिल्ली पुलिस ने प्रदर्शनकारी किसान यूनियनों को 26 जनवरी को राष्ट्रीय राजधानी में ट्रैक्टर परेड निकालने की अनुमति दे दी है। किसान नेता अभिमन्यु कोहाड़ ने यूनियनों और पुलिस के बीच हुई बैठक में शिरकत करने के बाद कहा कि ट्रैक्टर परेड दिल्ली के गाजीपुर, सिंघू और टीकरी बॉर्डरों से शुरू होंगी।
कोहाड़ ने दावा किया कि दिल्ली पुलिस ने किसानों को गणतंत्र दिवस पर राष्ट्रीय राजधानी में ट्रैक्टर परेड निकालने की अनुमति दे दी है। एक और किसान नेता गुरनाम सिंह चढ़ूनी ने पत्रकारों को बताया कि चूंकि हजारों किसान इस परेड में हिस्सा लेंगे, लिहाजा इसका कोई एक मार्ग नहीं रहेगा। किसान नेता दर्शन पाल ने कहा कि दिल्ली की सीमाओं पर लगाए गए अवरोधकों को 26 जनवरी को हटा दिया जाएगा और किसान राष्ट्रीय राजधानी में प्रवेश करके ट्रैक्टर रैलियां निकालेंगे।
किसान प्रतिनिधियों और पुलिस की बैठक के बाद योगेंद्र यादव ने कहा कि 26 जनवरी को किसान इस देश में पहली बार गणतंत्र दिवस परेड करेगा। पांच दौर की वार्ता के बाद ये सारी बातें कबूल हो गई हैं। सारे बैरिकेड खुलेंगे, हम दिल्ली के अंदर जाएंगे और मार्च करेंगे। रूट के बारे में मोटे तौर पर सहमति बन गई है।
26 जनवरी को किसान करेंगे ट्रैक्टर रैली
किसान प्रतिनिधियों और पुलिस की बैठक के बाद आंदोलन में शामिल स्वराज इंडिया के प्रमुख योगेंद्र यादव ने कहा कि 26 जनवरी किसान इस देश में पहली बार गणतंत्र दिवस परेड करेगा. पांच दौर की वार्ता के बाद ये सारी बातें कबूल हो गई हैं. सारे बैरिकेड खुलेंगे, हम दिल्ली के अंदर जाएंगे और मार्च करेंगे. रूट के बारे में मोटे तौर पर सहमति बन गई है.
पुलिस की किसानों के साथ हो रही है बैठक
दिल्ली में गणतंत्र दिवस पर ट्रैक्टर रैली करने को लेकर किसान अड़े हुए हैं. इस बीच उनकी शनिवार को पुलिस के साथ बैठक हो रही है. यह बैठक मंत्रम फार्म हाउस में आयोजित की गई है. बताया गया है कि बैठक में किसान नेता डॉ. दर्शनपाल सिंह, योगेंद्र यादव सहित अन्य भाग ले रहे हैं. इधर, दिल्ली पुलिस, यूपी पुलिस और हरियाणा पुलिस के आलाधिकारी बैठक में मौजूद हैं.
’26 जनवरी राष्ट्रीय त्योहार, राजनेता के कार्यक्रम का न करें विरोध’
हरियाणा में भाकियू के प्रदेश अध्यक्ष गुरनाम सिंह चढ़ूनी ने किसानों से 26 जनवरी पर किसी भी राजनेता के कार्यक्रम का विरोध नहीं करने की अपील की है. गुरुनाम सिंह ने किसानों से गुजारिश की है कि 26 जनवरी राष्ट्रीय त्योहार है और इस अवसर पर वे राजनेता के कार्यक्रम का विरोध न करें.
पुलिस पूछताछ के बाद दिया जाएगा आधिकारिक बयान : खट्टर
हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर ने कहा कि पुलिस पूछताछ कर रही है जब पूछताछ हो जाएगी तब उसका (नकाबपोश आदमी जो किसानों की प्रेस कॉन्फ्रेंस में कल दिखाई दिया था) आधिकारिक बयान दे दिया जाएगा.
राजभवन का घेराव करने जा रहे कांग्रेस कार्यकर्ताओं को पुलिस ने रोका
मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल में किसानों के समर्थन में राजभवन का घेराव करने जा रहे कांग्रेस कार्यकर्ताओं पर पुलिस ने वाटर कैनन का इस्तेमाल किया.
‘सरकार ही इस तरह की हरकत करवातीी है’ संदिग्ध युवक के पकड़े जाने पर बोले टिकैत
किसान 26 जनवरी के दिन ट्रैक्टर रैली निकालने पर अड़े हुए हैं, वहीं दूसरी ओर दिल्ली बॉर्डर पर किसानों ने एक संदिग्ध युवक को पकड़ा है. इस मसले पर भारतीय किसान यूनियन के राष्ट्रीय प्रवक्ता राकेश टिकैत ने कहा कि ‘प्रशासन और सरकार ही इस तरह की हरकत करवातें हैं.’
कांग्रेस नेता राहुल गांधी कोयंबटूर पहुंचे, किसान-मजदूरों से करेंगे मुलाकात
कांग्रेस नेता राहुल गांधी तमिलनाडु की तीन दिवसीय यात्रा पर आज कोयंबटूर पहुंचे. इस दौरे के दौरान राहुल गांधी किसानों, एमएसएमई क्षेत्र के प्रतिनिधियों, ट्रेड यूनियनों, मज़दूरों और बुनकरों से मिलेंगे.
‘प्लान के तहत ही निकाला जाएगा ट्रैक्टर मार्च’
भारतीय किसान यूनियन के प्रवक्ता राकेश टिकैत समेत सभी किसान नेताओं ने कहा कि 26 जनवरी को ट्रैक्टर रैली पहले से तय योजना के तहत ही निकाली जाएगी.
किसान ट्रैक्टर रैली : दिल्ली पुलिस ने वैकल्पिक रूट का दिया सुझाव, एक और मीटिंग आज
दिल्ली पुलिस ने किसानों को गणतंत्र दिवस पर ट्रैक्टर रैली निकालने के लिए वैकल्पिक मार्ग सुझाए हैं. दिल्ली पुलिस और किसानों के बीच इसको लेकर आज एक और दौर की बैठक होगी. शुक्रवार को हुई बैठक में दिल्ली पुलिस ने दिल्ली के बाहर पांच अन्य वैकल्पिक मार्गों का प्रस्ताव रखा जहां ट्रैक्टर रैली हो सकती है. किसानों ने पुलिस को आश्वासन दिया है कि आउटर रिंग रोड पर रैली शांतिपूर्वक निकाली जाएगी.
तीन दिवसीय यात्रा पर कोयंबटूर जाएंगे राहुल गांधी, किसानों से करेंगे मुलाकात
कांग्रेस नेता राहुल गांधी तमिलनाडु की तीन दिवसीय यात्रा पर आज कोयंबटूर पहुंचेंगे. राहुल गांधी के स्वागत के लिए कोयंबटूर में तैयारियां चल रही हैं. अपने इस दौरे के दौरान राहुल गांधी किसानों, एमएसएमई क्षेत्र के प्रतिनिधियों, ट्रेड यूनियनों, मज़दूरों और बुनकरों से मिलेंगे.
दिल्ली पुलिस ने राजपथ समेत आस-पास के इलाकों में सुरक्षा बढ़ाई
गणतंत्र दिवस के लिए राजपथ पर आज होने वाली फुल ड्रेस रिहर्सल के मद्देनज़र राजपथ और उसके आस-पास के इलाके में सुरक्षा बढ़ा दी गई है. वहीं किसान पहले से प्रस्तावित 26 जनवरी को ट्रैक्टर मार्च करने पर अड़े हैं.
‘ट्रैक्टर रैली में हमें मारने की रची जा रही थी साजिश’, किसान नेताओं का दावा
दिल्ली-हरियाणा सिंघु बॉर्डर पर प्रदर्शन कर रहे किसानों ने शुक्रवार रात सनसनीखेज दावे किए. राकेश टिकैत समेत किसान नेताओं ने एक ऐसे शख्स को मीडिया के सामने पेश किया है, जिसका यह कहना है कि चार किसान नेताओं को शूट करने का ‘प्लान’ बनाया गया था. यह शख्स कह रहा है कि वो भी उस टीम का सदस्य है, जिसे यह काम सौंपा गया था. इस शख्स ने दावा किया कि 26 जनवरी को किसानों की तरफ से होने जा रहे ट्रैक्टर मार्च में खलल डालने की योजना बनाई गई है. जहां पर गोलियां भी चलाई जा सकती हैं.
कृषि कानूनों के निलंबन के प्रस्ताव को अधिनियम की खामियों की स्वीकारोक्ति न माना जाए: कृषि मंत्री
प्रदर्शनकारी किसानों के साथ शुक्रवार को बातचीत बेनतीजा रहने के बीच कृषि मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर ने किसान नेताओं से कहा कि कृषि कानूनों के निलंबन के प्रस्ताव को अधिनियम में खामियां होने की स्वीकारोक्ति के तौर पर नहीं समझा जाना चाहिए.
‘किसान आंदोलन को रोकने के किए जा रहे प्रयास’
किसानों ने उनके आंदोलन को बाधित करने का आरोप लगाया है. किसान नेता कुलवंत सिंह संधू ने कहा कि किसानों के आंदोलन को बाधित करने के लिए एजेंसियों की ओर से प्रयास किए जा रहे हैं.
सरकार और किसानों के बीच 11वें दौर की बातचीत बेनतीजा रही
किसानों और सरकार के बीच शुक्रवार को 11वें दौर की बातचीत हुई जो कि इस बार भी बेनतीजा रही.मीटिंग के लिए आगे कोई बातचीत तय नहीं की गई है.