दिल्ली के स्कूल, अस्पताल और मोहल्ला क्लिनिक का दौरा करेंगे पंजाब CM मान

पंजाब में सरकार का ‘दिल्ली-मॉडल’ लागू करने की कवायद जोर-शोर से जारी है. इस सिलसिले में पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान सोमवार, 25 अप्रैल को अपने अफसरों के साथ राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली आ रहे हैं. यहां वे स्वास्थ्य संस्थानों, स्कूलों, आदि का दौरा करेंगे और ‘दिल्ली मॉडल’ को समझ कर इसे पंजाब में लागू करने के प्रयास करेंगे.

आम आदमी पार्टी (AAP) ने सत्ता में आने से पहले ही पंजाब में स्कूलों और अस्पतालों की स्थिति में सुधार का वादा किया था. उसी के अनुरूप राज्यभर में मौजूदा स्वास्थ्य और शिक्षा के बुनियादी ढांचे को सुधारने के लिए भगवंत मान का यह दिल्ली-दौरा तय किया गया है. इस दौरान उनके साथ स्वास्थ्य और शिक्षा विभाग के आला अधिकारी भी होंगे. मान का यह दौरा पहले 18 अप्रैल को निर्धारित था. लेकिन उसे किन्हीं कारणों से रद्द कर दिया गया.

राज्य सरकार के प्रवक्ता ने बताया कि ये लोग पहले कालकाजी में डॉ अंबेडकर इंस्टीट्यूट ऑफ एक्सिलेंस का दौरा करेंगे. इसके बाद ग्रेटर कैलाश, चिराग एन्क्लेव और कौटिल्य गवर्नमेंट सर्वोदय बाल विद्यालय में जाएंगे. वहां मोहल्ला क्लीनिक का भी दौरा करेंगे. पंजाब के मुख्यमंत्री और दिल्ली के उनके समकक्ष अरविंद केजरीवाल संयुक्त रूप से स्कूल में एक नए स्विमिंग पूल का उद्घाटन भी करेंगे.

इसके बाद मान दिलशाद गार्डन स्थित राजीव गांधी अस्पताल जाएंगे. वहां की स्वास्थ्य सुविधाओं का निरीक्षण करेंगे. पंजाब सरकार को प्रवक्ता मुतााबिक पंजाब में गुणवत्तापूर्ण स्वास्थ्य और शिक्षा सुविधाएं प्रदान करने के लिए दिल्ली सरकार के साथ कुछ समझौता ज्ञापनों पर हस्ताक्षर किए जाने की भी संभावना है.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here