दिल्ली: सीने में दर्द की शिकायत के बाद केंद्रीय मंत्री जी किशन रेड्डी एम्स में भर्ती

सीने में दर्द की शिकायत के बाद केंद्रीय मंत्री जी किशन रेड्डी को एम्स में भर्ती कराया गया है। जानकारी के अनुसार केंद्रीय संस्कृति और पर्यटन मंत्री को रविवार रात 10.50 पर सीने में जकड़न की शिकायत के साथ अस्पताल में भर्ती कराया गया। रेड्डी कार्डियो न्यूरो सेंटर में दाखिल हैं।

अस्पताल के सूत्रों ने बताया कि केंद्रीय मंत्री को कार्डियो न्यूरो सेंटर की हृदय देखभाल इकाई में भर्ती कराया गया है। इससे पहले दिन में, केंद्रीय संस्कृति मंत्री ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के मासिक रेडियो कार्यक्रम ‘मन की बात’ में भारत की विरासत, इतिहास और संस्कृति पर प्रकाश डाला गया है।

रेड्डी यहां ‘नेशनल गैलरी ऑफ मॉडर्न आर्ट’ (एनजीएमए) में रेडियो कार्यक्रम की 100वीं कड़ी के उपलक्ष्य में ‘जन शक्ति: एक सामूहिक शक्ति’ प्रदर्शनी के उद्घाटन सत्र को संबोधित कर रहे थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here