धनखड़ का अचानक इस्तीफा, सियासी गलियारों में हलचल

नई दिल्ली। देश के उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ ने सोमवार शाम अपने पद से इस्तीफा दे दिया। उन्होंने राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू को अपना त्यागपत्र सौंपते हुए स्वास्थ्य कारणों का हवाला दिया। उनके इस फैसले ने राजनीतिक हलकों में अनेक सवाल खड़े कर दिए हैं और विभिन्न दलों के नेताओं की प्रतिक्रियाएं भी सामने आई हैं।

जयराम रमेश ने जताई हैरानी, कहा- इससे कहीं अधिक है बात

कांग्रेस नेता जयराम रमेश ने धनखड़ के अचानक इस्तीफे पर आश्चर्य जताया। उन्होंने सोशल मीडिया पर लिखा कि उपराष्ट्रपति ने सोमवार को ही दोपहर में एक महत्वपूर्ण बैठक बुलाई थी और शाम तक उनसे फोन पर बातचीत भी हुई थी। रमेश ने कहा कि स्वास्थ्य कारणों का हवाला देना एक बात है, लेकिन इस इस्तीफे के पीछे और भी बहुत कुछ हो सकता है। उन्होंने अपील की कि प्रधानमंत्री स्वयं धनखड़ को मनाने का प्रयास करें, क्योंकि उनके पद पर बने रहना देशहित में होगा, विशेष रूप से किसानों के लिए।

कपिल सिब्बल बोले- सबसे सक्रिय सभापतियों में एक थे धनखड़

राज्यसभा सांसद कपिल सिब्बल ने उन्हें “सक्रिय और संवेदनशील सभापति” बताते हुए उनके इस्तीफे पर दुख जताया। उन्होंने कहा कि धनखड़ संसद में दोनों पक्षों को साथ लेकर चलने की कोशिश करते थे और राजनीतिक मतभेद के बावजूद उनमें एक विशेष आत्मीयता थी। उन्होंने उनके शीघ्र स्वास्थ्य लाभ की कामना करते हुए कहा कि वे लंबे समय से व्यक्तिगत रूप से धनखड़ से जुड़े रहे हैं।

इमरान मसूद ने उठाए सवाल- एक घंटे में ऐसा क्या हुआ?

कांग्रेस सांसद इमरान मसूद ने भी हैरानी जताते हुए कहा कि जब धनखड़ दिन भर संसद में मौजूद थे, तो अचानक एक घंटे में ऐसा क्या हो गया कि उन्होंने इस्तीफा दे दिया? उन्होंने उनके बेहतर स्वास्थ्य की कामना की।

नीरज डांगी ने लगाया सरकार पर दबाव बनाने का आरोप

कांग्रेस नेता नीरज डांगी ने आरोप लगाया कि उपराष्ट्रपति का इस्तीफा स्वास्थ्य कारणों से नहीं, बल्कि सरकार के दबाव का परिणाम लगता है। उन्होंने कहा कि जब धनखड़ हाल ही में हृदय संबंधी दिक्कत के बावजूद संसद सत्र में सक्रिय रहे थे, तो अचानक यह फैसला अस्वाभाविक प्रतीत होता है। उन्होंने इसे लोकतांत्रिक मूल्यों के लिए चिंताजनक करार दिया और दावा किया कि संभवतः यह भारत के इतिहास में पहली बार है जब किसी उपराष्ट्रपति ने स्वेच्छा से पद छोड़ा है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here