जंगल से बरामद हड्डियों का डीएनए श्रद्धा के पिता से मैच, पॉलिग्राफ टेस्ट की रिपोर्ट आई

श्रद्धा मर्डर केस में जांच कर रही दिल्ली पुलिस को बड़ी सफलता मिली है. दरअसल, महरौली के जंगलों से पुलिस को जो शव के टुकड़े हड्डियों के रुप में मिले थे, वे श्रद्धा वॉल्कर के ही थे. इन शव के टुकड़ों का श्रद्धा के पिता के डीएनए से मिलान हो गया है. CFSL रिपोर्ट में इसकी पुष्टि हो गई है. 

दरअसल, दिल्ली पुलिस ने आफताब को गिरफ्तार कर पूछताछ की थी. इसके बाद महरौली जंगल और गुरुग्राम में उसकी बताई हुई जगह से पुलिस ने शव के कई टुकड़े हड्डियों के रुप में बरामद किए थे. पुलिस को एक मानव जबड़ा भी मिला था. पुलिस ने इस सबकी जांच के लिए CFSL लैब भेजा था. इतना ही नहीं डीएनए टेस्ट के लिए पिता का सैंपल भी लिया गया था. अब श्रद्धा के पिता के डीएनए से इनका मिलान हो गया है.

फ्लैट से मिले ब्लड सैंपल का भी हुआ मिलान

डीएनए रिपोर्ट में आफताब के फ्लैट के अंदर बाथरूम और किचन से मिले खून के ट्रेसेस भी श्रद्धा से मैच कर गए. पुलिस के लिए बेहद मुश्किल केस है, इसलिए पुलिस बेहद सावधानी से आगे बढ़ रही है. जरूरत पड़ी तो कोर्ट से इजाजत लेकर दिल्ली पुलिस फिर आफताब से पूछताछ कर सकती है. 

CFSL से अभी दो रिपोर्ट मिली हैं, जबकि 3 रिपोर्ट आना बाकी हैं. श्रद्धा के वो कपड़े जो उसने आखिरी वक्त पहने हुए थे, उनमे से कुछ बरामद किए गए हैं, ये कपड़े जंगलो से मिले हैं, जिन्हे फॉरेंसिक जांच के लिए भेजा गया है. 

जांच में मददगार साबित होगी रिपोर्ट- पुलिस
श्रद्धा मर्डर केस में दिल्ली पुलिस के स्पेशल सीपी ने बताया कि श्रद्धा मर्डर केस में हमें CFSL लैब से रिपोर्ट मिल चुकी है. ये रिपोर्ट पुलिस के लिए काफी मददगार है. आगे की जांच जारी है. रोहिणी लैब से पॉलीग्राफी टेस्ट की भी रिपोर्ट मिल चुकी है. वो भी जांच में मददगार है. 

18 मई को हुई थी हत्या
पुलिस पूछताछ में आफताब ने बताया था कि उसने ही श्रद्धा की हत्या की. आफताब श्रद्धा का प्रेमी था. दोनों मुंबई के रहने वाले थे और कुछ दिन पहले ही दिल्ली में शिफ्ट हुए थे. दिल्ली में दोनों महरौली में एक फ्लैट लेकर लिव इन रिलेशन में रह रहे थे. आफताब ने बताया था कि श्रद्धा से उसका 18 मई को झगड़ा हुआ था. इसके बाद उसने श्रद्धा की गला दबाकर हत्या कर दी थी. आफताब ने इसके बाद श्रद्धा के शव के 35 टुकड़े किए थे. आफताब ने इस टुकड़ों को एक फ्रिज में रखा था. वह रोज रात में श्रद्धा के शव के एक टुकड़े को महरौली के जंगल में फेंकने के लिए जाता था.

12 नवंबर को हुआ था गिरफ्तार
आफताब श्रद्धा की हत्या के बाद भी उसी फ्लैट में रहता रहा. यहां तक कि वह श्रद्धा का सोशल मीडिया अकाउंट्स भी इस्तेमाल करता रहा, ताकि किसी को उसकी हत्या का शक न हो. आफताब ने श्रद्धा के अकाउंट्स से 54 हजार रुपए भी ट्रांसफर किए थे. श्रद्धा के मोबाइल की लोकेशन और बैंक अकाउंट डिटेल से ही पुलिस आफताब तक पहुंची थी. पुलिस ने 12 नवंबर को आफताब को गिरफ्तार किया था.

आफताब ने श्रद्धा की हत्या क्यों की?

पुलिस पूछताछ में सामने आया है कि श्रद्धा ने आफताब से ब्रेकअप करने का फैसला कर लिया था. वह आफताब के अत्याचारों से परेशान हो चुकी थी. ऐसे में उसने अलग होने का फैसला किया. लेकिन आफताब को यह बात पसंद नहीं आई. उसने श्रद्धा की हत्या कर दी. हालांकि, आफताब ने शुरुआत में पुलिस पूछताछ में बताया था कि श्रद्धा उसपर शादी का दवाब डाल रही थी. इसी को लेकर दोनों के बीच 18 मई को झगड़ा हुआ था. इसके बाद उसने श्रद्धा की हत्या कर दी.

आफताब का पॉलीग्राफी और नार्को टेस्ट हुआ

पुलिस को अब तक श्रद्धा का सिर बरामद नहीं हुआ है. इतना ही नहीं पुलिस अभी तक श्रद्धा के कपड़े और उसका मोबाइल भी बरामद नहीं कर पाई है. ऐसे में पुलिस ने इन सबूतों की तलाश में मदद लेने के लिए आफताब के पॉलीग्राफी और नार्को टेस्ट कराने की इजाजत कोर्ट से मांगी थी. कोर्ट की अनुमति पर आफताब का पॉलीग्राफी और नार्को टेस्ट किया गया था. इस दौरान आफताब ने यह माना था कि उसने श्रद्धा की हत्या की. हालांकि, पुलिस को अभी भी श्रद्धा का सिर, कपड़े और उसका मोबाइल नहीं मिला है. ऐसे में जंगल में मिली हड्डियों का श्रद्धा के पिता के डीएनए से मिलान को पुलिस के लिए बड़ी सफलता माना जा रहा है. 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here