डोंबिवली बॉयलर ब्लास्ट में आठ मजदूरों की मौत हुई है. वहीं 64 लोग अस्पताल में भर्ती हैं. शुक्रवार को सभी आठ शवों की DNA जांच कराई गई. इनमें से दो की पहचान कर ली गई है. इस बीच, ठाणे क्राइम ब्रांच ने अमुदान केमिकल्स कंपनी की मालकिन मालती मेहता को नासिक से गिरफ्तार कर लिया. मालती मेहता नासिक में अपने रिश्तेदारों के यहां छिपी थी. नासिक और ठाणे पुलिस ने छापेमारी कर उसे गिरफ्तार कर लिया. कंपनी के एक और मालिक मलय मेहता को पुलिस ने कल ही गिरफ्तार कर लिया था.
डोंबिवली MIDC क्षेत्र में अमुदान केमिकल्स प्राइवेट लिमिटेड कंपनी में बीते गुरुवार को अचानक हुए बॉयलर ब्लास्ट से अब तक आठ लोगों की मौत हो चुकी है. करीब 64 लोग घायल हैं. इन सभी का अलग-अलग अस्पतालों में इलाज चल रहा है. कंपनी की मालकिन मालती प्रदीप मेहता और मलय प्रदीप मेहता सहित कंपनी के डायरेक्टर, व्यवस्थापक और अन्य अधिकारियों पर भी केस दर्ज किया गया है. मलय प्रदीप मेहता को पुलिस ने गुरुवार को ही हिरासत में ले लिया था, जबकि मालती मेहता फरार चल रही थी. शुक्रवार को उसे भी नासिक से गिरफ्तार कर लिया गया.
शवों की पहचान के लिए DNA जांच कराई गई
गुरुवार दोपहर अमुदान केमिकल्स प्राइवेट लिमिटेड कंपनी में बॉयलर ब्लास्ट फटने के बाद आग लग गई थी. आग ने पास की दो और कंपनियों को अपनी चपेट में ले लिया था. ब्लास्ट की सूचना पर पुलिस प्रशासन, NDRF और फायर ब्रिगेड की टीम मौके पर पहुंचकर आग बुझाने में जुट गई थी. देर रात तक आग को काबू में किया जा सका था. रेक्स्यू ऑपरेशन के दौरान कंपनी के मलबे से आठ शवों को निकाला गया था, जो पूरी तरह से जल चुके थे. इनकी पहचान के लिए पुलिस को DNA जांच तक करानी पड़ी. DNA जांच के बाद दो शवों की पहचान हो पाई. इन शवों को उनके परिजनों को सुपुर्द कर दिया गया.
आरोपियों पर किन धाराओं में FIR, क्राइम ब्रांच कर रही जांच
मुंबई क्राइम ब्रांच इस मामले की जांच कर रही है. मानपाडा पुलिस स्टेशन में कंपनी की मालकिन मालती प्रदीप मेहता और मलय प्रदीप मेहता सहित अन्य के खिलाफ केस दर्ज किया गया है. FIR के मुताबिक, आरोपियों के खिलाफ 304, 324, 326, 285, 286, 427 और IPC 34 सहित सार्वजनिक संपत्ति के नुकसान की धारा 4 और विस्फोट संबंधी कानून की धारा 9B, 9C सहित विस्फोट सामग्री की धारा 3, 4, 5, 6 के तहत केस दर्ज किया गाय है.