अमेरिका ने जापान, दक्षिण कोरिया, कनाडा और ब्राजील सहित कई देशों पर नए सीमा शुल्क लगाने की तैयारी पूरी कर ली है। ये टैरिफ 1 अगस्त से प्रभावी होंगे। इससे पहले राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने सभी प्रभावित देशों को 9 जुलाई तक का समय दिया था।
मेक्सिको को ट्रंप का पत्र
मेक्सिको के राष्ट्रपति को भेजे एक पत्र में ट्रंप ने माना कि मेक्सिको ने अमेरिका में गैरकानूनी आव्रजन और घातक ड्रग ‘फेंटेनाइल’ की आपूर्ति रोकने में कुछ सहयोग किया है। हालांकि उन्होंने यह भी आरोप लगाया कि अभी तक पर्याप्त कदम नहीं उठाए गए हैं, जिससे उत्तरी अमेरिका ड्रग तस्करी का केंद्र बनता जा रहा है।
ईयू की रणनीति उलझन में
यूरोपीय यूनियन को पहले उम्मीद थी कि अमेरिका के साथ व्यापक व्यापार समझौता होगा, जिसमें औद्योगिक उत्पादों पर कोई आयात शुल्क न हो। लेकिन लंबे समय से चली आ रही कठिन वार्ताओं के चलते अब यह 27 देशों का समूह एक सीमित और अस्थायी करार की ओर बढ़ रहा है।
जर्मनी जैसे देश चाहते हैं कि जल्दी से समझौता हो ताकि उनके उद्योग प्रभावित न हों, वहीं फ्रांस जैसे देश अमेरिका की शर्तों के आगे झुकने को तैयार नहीं हैं और वे संतुलित व पारस्परिक हितों पर आधारित समझौते की मांग कर रहे हैं।
अमेरिकी राजस्व में इजाफा
ट्रंप के फिर से सत्ता में आने के बाद से लागू किए गए नए टैरिफों से अमेरिकी सरकार की आय में बड़ा इजाफा हुआ है। अमेरिकी ट्रेजरी विभाग के आंकड़ों के अनुसार, चालू वित्त वर्ष में अब तक सीमा शुल्क से 100 अरब डॉलर से अधिक की आय हो चुकी है, जो कि हर माह अरबों डॉलर की अतिरिक्त आमदनी का संकेत देती है।