‘पता नहीं आज गाजा में 12 बजे के बाद क्या होगा’, खत्म हो रही ट्रंप के अल्टीमेटम की डेडलाइन

गाजा में आज 12 बजे के बाद क्या होगा पता नहीं क्योंकि आज अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के अल्टीमेटम की डेडलाइन खत्म हो रही है. हाल ही में ट्रंप ने हमास को धमकी दी थी. उन्होंने अल्टीमेटम देते हुए कहा था कि हमास शनिवार दोपहर 12 बजे तक बंधकों की रिहाई करे नहीं तो इसका अंजाम बुरा होगा. अमेरिकी राष्ट्रपति ने ये भी कहा था कि अगर हमास सभी बंधकों को शनिवार दोपहर तक रिहा नहीं करता है तो इजराइल और हमास के बीच हुआ संघर्षविराम समझौता रद्द कर दिया जाएगा. हमास की बर्बादी का जिम्मेदार खुद हमास होगा.

राष्ट्रपति ट्रंप की एक तरह से हमास को यह सीधी धमकी है. दरअसल, हमास ने 73 बंधकों की रिहाई रोक दी है. उसने इजराइल पर समझौते के उल्लंघन का आरोप लगाया है. इजराइली सेना के मुताबिक, 251 बंधकों में से 73 अब भी गाजा में हैं. इनमें से कम से कम 35 के शव भी शामिल हैं. हमास ने 7 अक्टूबर 2023 को अचानक से इजराइल पर हमला कर दिया था. इसके बाद उसके 251 नागरिकों को अगवा भी कर लिया था. कुछ दिन पहले हमास और इजराइल के बीच सीजफायर समझौता हुआ था. इसके तहत कुछ बंधकों की रिहाई हुई.

आज खत्म हो रही अल्टीमेटम की डेडलाइन

दरअसल, गाजा युद्ध विराम समझौते के तहत पिछले 3 हफ्तों से हर शनिवार को बंदियों और कैदियों को रिहा किया जाता है. इस शनिवार को भी सभी को ऐसी ही उम्मीद थी. रिहा होने वाले बंदियों के परिजन भी वहां पहुंच चुके थे, लेकिन उन्हें रिहा नहीं किया गया. जिसके बाद वहां पहुंचे लोगों ने विरोध प्रदर्शन किया. इसके साथ ही तेल अवीव को घेर लिया. इसके बाद अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने सोमवार को यह बयान दिया और हमास को 15 फरवरी तक (दोपहर 12 बजे) का अल्टीमेटम दिया था.

हमास ने लगाया युद्धविराम उल्लंघन का आरोप

हमास ने इजराइल पर युद्धविराम उल्लंघन का आरोप लगाया है. हमास की सैन्य शाखा के प्रवक्ता अबू उबैदा ने कहा था कि इजराइल युद्ध विराम समझौते का उल्लंघन कर रहा है. उबैदा ने कहा कि हमास तब तक किसी और बंधक को रिहा नहीं करेगा, जब तक कि इजराइल अपने दायित्वों का पालन नहीं करता और पिछले हफ्तों ती भरपाई नहीं करता.

इजराइल और हमास के बीच 19 जनवरी को युद्ध विराम लागू हुआ था. इस समझौते के तहत हमास सैकड़ों फिलिस्तीनी कैदियों के बदले अब तक 21 इजराइली बंधकों को रिहा कर चुका है. इनमें से पांच थाई नागरिक हैं.

सीजफायर समझौते के बाद ऐसा लग रहा था कि 15 महीनों की जंग अब समाप्त हो जाएगा मगर अब इस पर खतरे के बाद मंडरा रहे हैं. गाजा में इजराइली हमलों से 47 हजार से ज्यादा लोगों मारे गए हैं, जबकि 1.10 लाख से ज्यादा घायल हुए हैं.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here