भोपाल स्टेशन पर शराबियों का उत्पात, कांस्टेबल की फाड़ी वर्दी

भोपाल के रानी कमलापति रेलवे स्टेशन परिसर में शनिवार देर रात नशे में धुत युवकों ने रेलवे पुलिस (जीआरपी) के हेड कांस्टेबल दौलत खान पर हमला कर दिया. आरोपियों ने जवान की वर्दी फाड़ दी, गाली-गलौज की और धार्मिक आधार पर आपत्तिजनक टिप्पणियां भी कीं. घटना के बाद पुलिस ने मुख्य आरोपी जितेंद्र यादव को गिरफ्तार कर लिया है. दो अन्य आरोपी फरार हैं. इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया. वीडियो के सामने आने के बाद राजनीतिक पार्टियां भी भोपाल में प्रशासन और कानून व्यवस्था पर गंभीर सवाल उठा रहे हैं.

दरअसल, शनिवार देर रात करीब 2 बजे जीआरपी की टीम स्टेशन परिसर में मौजूद बंसल वन की दुकानें और रेस्टोरेंट बंद कराने के लिए पहुंची थी. इसी दौरान कुछ युवक स्टेशन परिसर में कार में बैठकर शराब पी रहे थे. हेड कांस्टेबल दौलत खान की नजर उन पर पड़ी. उन्होंने युवकों को वहां शराब पीने से रोका तो युवक आक्रामक हो गए. उन्होंने बहस करना शुरू कर दिया. इसके बाद युवकों ने दौलत खान पर हमला बोल दिया. उन्हें कार में गिराकर मारा. इस दौरान उनकी वर्दी फाड़ दी गई और उन्हें गंभीर चोटें आईं.

दौलत खान को पिटता देख अन्य जवान उन्हें बचाने के लिए पहुंचे. हेड कांस्टेबल संदीप और कमल रघुवंशी ने उन्हें बचाने की कोशिश की तो हमलावरों ने उन्हें भी धमकाया और आपत्तिजनक धार्मिक टिप्पणी की. स्थिति बिगड़ने पर अतिरिक्त पुलिस बल को मौके पर बुलाया गया. इसके बाद मुख्य आरोपी को हिरासत में लिया गया.

पुलिस की कार्रवाई

घटना के बाद पुलिस ने तीनों आरोपियों के खिलाफ एफआईआर दर्ज की है. घायल जवान दौलत खान का अस्पताल में इलाज चल रहा है. एएसआई रामदयाल ने बताया कि मुख्य आरोपी जितेंद्र यादव को गिरफ्तार कर लिया गया है और फरार आरोपियों की तलाश के लिए टीमें गठित कर दी गई हैं.

क्या है वीडियो में?

घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद पुलिस बल की सुरक्षा और शहर में बढ़ते असामाजिक तत्वों को लेकर चिंता गहराई है. वीडियो में तीन युवक जीआरपी की जीप का दरवाजा खोलते और जवान की पिटाई करते नजर आ रहे हैं.

पुलिस ने प्रारंभिक जांच में पाया कि आरोपी शराब के नशे में थे और उन्होंने धार्मिक आधार पर भी अभद्र टिप्पणियां की थीं. वीडियो फुटेज और अन्य साक्ष्यों के आधार पर आरोपियों की पहचान की गई है और फरार आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए लगातार छापेमारी की जा रही है.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here