भूकंप से तुर्की और ग्रीस में मची तबाही, भरभरा कर गिरीं इमारतें, कई लोगों की हुई मौत

एजियन सागर में शुक्रवार को आए शक्तिशाली भूकंप ने तुर्की (turkey) और यूनान को हिलाकर रख दिया. तुर्की के गृह मंत्री ने कहा कि पश्चिमी इजमिर प्रांत में छह इमारतें जमींदोज हो गईं हैं.

सीएनएन की रिपोर्ट के मुताबिक, भूकंप में अब तक चार लोगों की मौत हो गई है जबकि 120 घायल बताए जा रहे हैं. भूकंप की वजह से इजमिर शहर में इमारतों और अन्य भवनों को काफी नुकसान पहुंचा है.

तुर्की के आपदा एवं आपात प्रबंधन विभाग ने कहा कि भूकंप का केन्द्र एजियन सागर में 16.5 किलोमीटर नीचे था. भूकंप की तीव्रता 6.6 दर्ज की गई है.

यूरोपीय- मूध्यसागर भूकंप विज्ञान केन्द्र ने कहा कि शुरुआत में भूकंप की तीव्रता 6.9 थी और इसका केन्द्र यूनान के उत्तर-उत्तरपूर्व में सामोस द्वीप में था.

तुर्की की मीडिया में मध्य इजमिर में बहुमंजिला इमारत का मलबा दिखाया गया है. इसके अलावा बचावकर्मी भी तैनात दिखाई दे रहे हैं. मध्य इजमिर में कई जगह धुंआ उठने की तस्वीरें भी सामने आई हैं

सीएनएन की रिपोर्ट के मुताबिक, तुर्की के शहर इज़मिर में आए भूकंप के बाद लोग जाएन बचान के लिए अपनी इमारतों से दूरभागने के बाद सड़कों पर जमा हो गए. शहर के मेयर ने बताया कि इज़मिर में कम से कम 20 इमारतें नष्ट हो गईं हैं.

अमेरिका के भूगर्भ सर्वेक्षण के अनुसार भूकंप की तीव्रता 7.0 थी. भूंकप के झटके पूर्वी यूनान के प्रायद्वीपों में भी महसूस किये गए. इसके अलावा राजधानी एथेंस में भी लोगों ने भूकंप के झटके महसूस किये.

यूनान की मीडिया ने कहा कि भूकंप के दौरान सामोस और अन्य प्रायद्वीपों के निवासी अपने-अपने घरों से बाहर निकलकर भागे . इसके अलावा चट्टान गिरने की खबर भी मिली है. हताहतों को लेकर तत्काल कोई जानकारी नहीं मिली है.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here