पटना। समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष और पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव शुक्रवार को राहुल गांधी की वोटर अधिकार यात्रा में शामिल होने के लिए पटना पहुँचे। इस दौरान उन्होंने भारतीय जनता पार्टी पर निशाना साधते हुए कहा कि बिहार की जनता अब चुनाव आयोग से हिसाब करेगी और बीजेपी का राज्य से “पलायन” तय है।
अखिलेश यादव ने कहा, “अवध से हमने बीजेपी को हटाया था, अब मगध से भी हटेगी। बिहार की जनता को मैं बधाई देना चाहता हूँ कि उन्होंने वोटर अधिकार यात्रा का समर्थन कर लोकतंत्र की आवाज बुलंद की है। इस बार पूरे देश और बिहार से जो संदेश आ रहा है, वह यही है कि बीजेपी को बाहर का रास्ता दिखाया जाएगा।”
उन्होंने आरोप लगाया कि बीजेपी ने संविधान में निहित नागरिक अधिकारों का हनन किया है और चुनाव आयोग को भी पक्षपाती बना दिया है। अखिलेश ने कहा कि आयोग अब “जुगाड़ आयोग” की तरह काम कर रहा है।
बेरोजगारी और पलायन के मुद्दे पर उन्होंने कहा कि उत्तर प्रदेश और बिहार के लोग सबसे अधिक पलायन कर रहे हैं, लेकिन तेजस्वी यादव ने लाखों युवाओं को रोजगार देकर उम्मीद जगाई है। अखिलेश ने दावा किया कि जनता को तेजस्वी पर भरोसा है कि वे पलायन की समस्या को रोकेंगे।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर टिप्पणी को लेकर उठे विवाद पर अखिलेश ने जवाब दिया कि बीजेपी खुद विपक्षी नेताओं का अपमान करती रही है। उन्होंने कहा, “क्या लोगों से वोट देने का अधिकार छीनना अपमान नहीं है? संविधान ही हमारा समाधान है, जरूरत पड़ने पर यही तलवार बनता है।”
विदेश नीति पर तंज कसते हुए अखिलेश ने कहा कि बीजेपी को अमेरिका से नाराज़ होना चाहिए, जिसने टैरिफ लगाया है, लेकिन प्रधानमंत्री इस मुद्दे पर कुछ बोलने की स्थिति में नहीं हैं।