भारत निर्वाचन आयोग और विपक्षी दलों के बीच एक बार फिर टकराव की स्थिति सामने आई है। कांग्रेस के वरिष्ठ नेता पी. चिदंबरम ने आयोग की कार्यप्रणाली पर सवाल खड़े करते हुए बिहार और तमिलनाडु में चल रही मतदाता सूची पुनरीक्षण प्रक्रिया (स्पेशल समरी रिवीजन – SSR) की तुलना की और निष्पक्षता को लेकर गंभीर आशंका जताई।
चिदंबरम ने कहा कि बिहार में SSR दोबारा शुरू करने की अनुमति दी गई, जबकि तमिलनाडु से आई वैसी ही मांग को ठुकरा दिया गया। उन्होंने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ‘एक्स’ पर आरोप लगाया कि तमिलनाडु में लाखों नए मतदाताओं को सूची में जोड़े जाने से रोका जा रहा है, जिससे स्पष्ट रूप से क्षेत्रीय भेदभाव का संकेत मिलता है। उन्होंने इसे संघीय ढांचे और चुनावी निष्पक्षता की भावना के खिलाफ बताया।
आयोग की तीखी प्रतिक्रिया
चुनाव आयोग ने चिदंबरम के आरोपों को “ग़लत, भ्रामक और तथ्यों से परे” करार देते हुए कहा कि SSR प्रक्रिया प्रत्येक राज्य की चुनावी परिस्थितियों, अधिसूचना की समय-सीमा और स्थानीय जरूरतों के अनुसार तय की जाती है। आयोग ने यह भी कहा कि बिहार में SSR पहले से जारी था, जबकि तमिलनाडु की स्थिति अलग थी। आयोग के अनुसार, इस तरह की प्रक्रिया को राजनीतिक चश्मे से देखना दुर्भाग्यपूर्ण है।
संसद में बहस की मांग
कांग्रेस सांसद गौरव गोगोई ने आयोग की सफाई पर असंतोष जताते हुए संसद में इस मुद्दे पर खुली चर्चा की मांग की। उन्होंने कहा कि यह मामला सिर्फ SSR तक सीमित नहीं है, बल्कि चुनाव आयोग की निष्पक्षता और सार्वजनिक विश्वास से जुड़ा हुआ है, जिस पर देशभर में चर्चा जरूरी है।
विपक्ष का आरोप: आयोग पर बढ़ता भरोसे का संकट
विपक्षी पार्टियों ने हाल के वर्षों में चुनाव आयोग की कार्यशैली को लेकर कई बार सवाल उठाए हैं। चुनाव की तारीखों की घोषणा से लेकर वोटिंग डेटा की पारदर्शिता और अब मतदाता सूची संशोधन प्रक्रिया तक, कई निर्णयों को पक्षपातपूर्ण बताया गया है। SSR को लेकर उपजा यह नया विवाद इस अविश्वास को और गहरा करता दिखाई दे रहा है।
लोकतंत्र की कसौटी पर चुनाव आयोग
एक संवैधानिक संस्था के रूप में चुनाव आयोग की निष्पक्षता और विश्वसनीयता लोकतंत्र की बुनियाद है। SSR को लेकर उठे हालिया सवाल अब केवल तकनीकी नहीं, बल्कि लोकतांत्रिक मूल्यों और स्वतंत्र चुनाव प्रणाली की पारदर्शिता से जुड़े हैं। अगर यह मुद्दा संसद में गंभीरता से उठा तो यह लोकतंत्र की दिशा में एक अहम पड़ाव बन सकता है।