ऑनलाइन बेटिंग ऐप मामले में भारत के पूर्व क्रिकेटर युवराज सिंह और रॉबिन उथप्पा को प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने पूछताछ के लिए तलब किया है। अधिकारियों ने रॉबिन उथप्पा को 22 सितंबर और युवराज सिंह को 23 सितंबर को ED हेडक्वार्टर में उपस्थित होने का नोटिस दिया है। इसी दिन अभिनेता सोनू सूद से भी पूछताछ होने की जानकारी है।
उथप्पा और युवराज सिंह से यह पूछताछ 1xBet नामक ऑनलाइन बेटिंग ऐप से जुड़े मनी लॉन्ड्रिंग मामले में की जाएगी। इससे पहले इस मामले में पूर्व क्रिकेटर सुरेश रैना और शिखर धवन से भी ED ने पूछताछ की है।
जांच धन शोधन निवारण अधिनियम (PMLA) के तहत चल रही है। ED इस दौरान दोनों क्रिकेटरों से ऐप के साथ उनके संबंधों, करार और प्राप्त भुगतान के बारे में जानकारी जुटाएगा।
1xBet पर आरोप है कि इसने करोड़ों रुपये की धोखाधड़ी और टैक्स चोरी की है। कंपनी का दावा है कि यह 18 साल से ऑनलाइन बेटिंग कारोबार में सक्रिय है और विश्व स्तर पर इसके ग्राहक हजारों खेल आयोजनों में दांव लगा सकते हैं।