चुनाव आयोग: नतीजे आने में हो सकती है देरी, ईवीएम से नहीं हो सकती छेड़छाड़

बिहार विधानसभा चुनाव, मध्य प्रदेश और उत्तर प्रदेश उपचुनाव समेत कई राज्यों में मतगणना जारी है।

उप चुनाव आयुक्त आशीष कुंद्रा ने बताया कि बिहार में अब तक एक करोड़ से ज़्यादा मतों की गणना हो चुकी है और अभी काफी गिनती होनी बाकी है। इसके अलावा चुनाव आयोग ने ईवीएम हैक के आरोपों का खंडन किया है। 

चुनाव आयोग के अनुसार इस बार बाहर में कुल 4.10 करोड़ वोट डाले गए थे। अभी तक एक करोड़ से अधिक वोटों की गिनती हो चुकी है। पहले 25-26 राउंड की गिनती होती थी। इस बार 35 राउंड तक की गिनती होनी है। इसलिए देर शाम तक नतीजे आते रहेंगे।

आयोग का कहना है कि मतगणना ठीक रफ्तार से हो रही है। इस बार ज्यादा बूथ होने की वजह से ज्यादा ईवीएम इस्तेमाल हुए हैं।

चुनाव आयोग के मुताबिक बिहार की 243 विधानसभा सीटों पर अब तक के रुझानों के आधार पर एनडीए 127 सीटों पर बढ़त बनाए हुए है। इसमें से भाजपा 73 सीटों पर आगे है, जेडीयू 47 सीटों पर, विकासशील इंसान पार्टी 7 सीटों पर आगे है।

वहीं, महागठबंधन 100 सीटों पर बढ़त बनाए हुए है। इमें से आरजेडी 61, कांग्रेस 20 और लेफ्ट 19 सीटों पर आगे है, जबकि एक पर बीएसपी, 3 पर एआइएमआइएम, 5 पर एलजेपी और 7 पर निर्दलीय उम्मीदवार आगे हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here